QUOTES ON #BROKENMIRROR

#brokenmirror quotes

Trending | Latest

मेरी खुशियां भी ना
कांच के जैसी हैं,
कमबख्त!!!!
हर किसी को चुभ जाती हैं...

-


5 JAN 2020 AT 23:55

क्या बताऊँ तुम्हे में
हाल ऐ दिल अपना
विखरा हुआ है
टूटे काँच की तरह
पहले सिर्फ तुमसे
शिकायत थी
अब तो हर काँच के
हर उस टुकड़े से है जिसमे
सिर्फ तुम नजर आ रही हो
दिल विद्रोही हो चुका है मेरा
मेरी नही सुनता अब
पर ठीक है वक्त पर
विद्रोह किया दिल ने
में सम्हाल लूँगा खुदको
फिर एक दफा
बन जाऊँगा अधूरी सी कहानी
जिसे लोग पूरी पढ़ने को चाहेंगे
वहा दूंगा तुम्हारी यादों को
नदी के नीले शांत जल में
ओर फिर से
अपनी एक नई शुरुआत करूँगा
चलूँगा भागूँगा दौडूंगा सिर्फ
अपनी मंजिल के लिए
तुमसे भी आगे निकलूंगा एक दिन
और तुम्हारे बार बार
आवाज देने पर भी
मुड़कर नही देखूँगा में
-अनिरुद्र वत्स


-


8 SEP 2021 AT 17:24

❣️हां नाज़ुक हु मैं, नाज़ुक है मेरे जज़्बात भी,
न उलझनें की कोशिश कर अब हमसे,
न आज़मा मेरे सब्र का हौसला,
जो टूट गई इस बार, तो खुद तो बिखर जाऊंगी,
मगर तुझे भी चुभ जाऊंगी, अब शीशे की तरह...❣️

-


26 DEC 2024 AT 22:05

वो धोका देती रही और
में गलती समझ माफ़ करता रहा,
गंदा आईना था और
में चेहरा साफ करता रहा..!

-


22 JUN 2020 AT 6:28

Kahte Hain tuta hua Ayina istemal Nahi krte,
Lekin usne to Mere tute hua Dil ko hi,
shisha samjh liya




-


31 OCT 2020 AT 11:05

Mamma says ''don't look yourself in broken mirror''

How do i say you mamma, it doesn't matter if the mirror is broken or not,
I see myself broken in every mirror.....💔

-


23 OCT 2020 AT 22:45

Lies a broken me
Lies a broken soul
Smiling, only to trap you

-


24 SEP 2019 AT 13:54

If you try to recreate the broken mirror;
It's surely going to hurt...
Then what about the broken heart!!!

-


4 SEP 2020 AT 12:12

सीसे के जैसे ही तकदीर होते हैं ‌,
जो एक ही प्रहार से बिखर ही जातें हैं।

-


2 NOV 2021 AT 18:05

I'm the broken mirror,
Made to hurt only...
She uttered,
If you're the broken
mirror, then you only
have the superpower
to transform a single
smile into millions...!!
I answered back.

-