B²AD ✨   (B📌)
74 Followers · 17 Following

read more
Joined 14 October 2024


read more
Joined 14 October 2024
24 MAY AT 13:14

याद भी तब करते हो जब करने को ना हो कुछ भी,
और कहते हो प्यार है तुमसे मतलब कुछ भी....!

-


16 MAY AT 7:33

KHUWAHISHE NA HOTI TOH
KITNI KHOOBSURAT GUJARTI ZINDAGI !!

-


5 MAY AT 21:04

परखोगे तो बहत बुरा हूं मैं
समझोगे तो मेरे जैसा नहीं मिलेंगे...!

-


29 APR AT 6:04

उसे डर रहता है मैं उसे कहीं छोड़ न दूँ
मेरी जान मैं तेरा ही रहूँगा, जब मैं नहीं रहूँगा...।

-


22 APR AT 9:41

कभी लगता है उसकी रूह में हूं शामिल,
कभी लगता है वो मेरा ज़रा सा भी नहीं ....।

-


8 APR AT 14:55

तुम पर भी यकीन है और मौत पर भी ऐतबार है,
देखते है पहले कौन मिलता है हमें दोनों का ही इंतजार है...।

-


28 FEB AT 23:11

तुम इस दिल मे एक चिड़िया की तरह बस गयी हो,
मुझे नहीं पता ये तुम्हारी लिए पिंजरा है ये घोंसला ।

-


23 FEB AT 12:12

तुझे खो देने की डर से जब गिरे मेरे आँशु
तब पता चला की मोहब्बत कितनी गहरी हो चुकी है ।

-


17 FEB AT 16:25



दर्द इतना गहरा है कि शब्द भी थक गए,
आँसू भी रुक गए, और दिल भी रुक गया।
हम वहाँ खड़े हैं जहाँ ख़ामोशी बोलती है,
और हर साँस ये कहती है, "अब तो तुम भी रुक जाओ।"

-


12 FEB AT 7:30

तुम बोलते हो भगवान सबकी सुनता है कल एक बहन की मंदिर मै r@pe हो गयी...

-


Fetching B²AD ✨ Quotes