शरण में आपके आए हैं, पैरों के धूल बना लेना
हे कृपा निधान मेरे, अपना समझ कर हमें गले भी लगा लेना
हर हर महादेव 🙏-
ज़ब मैं पहुंची काशी नगरी
शिव के त्रिशूल पर जो ठहरी
जहाँ पर सत्य के लिए थे बिके
नृप हरिश्चन्द्र बन के प्रहरी।
काशी कि मिट्टी रही बोल
मानव तुम अपनी आँखे खोल
डिग गए सत्य से तुम कितने
पर रहे सत्य कि पीट तू ढ़ोल।
जिस मिट्टी ने दी ज्ञान किरण
गौतम को वह कितनी पावन
मुट्ठी भर उठा कर धूल
कर लिया मैंने भाल अपने चन्दन।
जा रही थी बढे अनथके पाँव
कर पार मन भर
पी कहा चातकी कि सुनकर
जाती सोई स्मृतियाँ उभर।-
भोले की सेवा कर पति तो पा ली हो,
जरा पति की सेवा कर पुण्य तो पा लो।
🌹🌺✍️My thought✍️🌺🌹-
Kya btaun apko mere share walon,
Tumare bina jina sikh liya kader gano
Mujhe duniya walon se kya lena dena
Ab tumhara hi sahara bacha hai aasma walon.-
हां में भोलेनाथ का भक्त हो वही।
ना समझो मैं हर बार भोले हो वही।
अब कुछ पहले जैसा नहीं।
लेकिन हूं मैं भोला भाला वही।
हां में भोलेनाथ का भक्त हूं।
मैं भोलेनाथ का पकड़ में हूं।
भोलेनाथ भी हर बार भोलाभाला नहीं हो।
भोलेनाथ कभी-कभी महाकाल भी हो।
#Siddharthamanthena
27/11/2020.-
हाथों में रख ले हाथ मेरा..
कभी भूल के भी छोड़ना नहीं साथ मेरा,
किस नाम से तुझे बुलाऊं मेरे महादेव,
तू ही शिव शंकर, तू भोलेनाथ मेरा..!-
इस संसार का निर्माता तु
आदि तु अन्त तु
ज़िन्दगी तु काल तु
ऐ बोले बाबा मेरे लिए सबकुछ तु ।-
बाबा भोले.........
दुनिया बहुत मतलबी है
ख़ुशी में हमारी और ग़म में अजनबी है-
ऐसे ही आँशु नही निकलते कुछ तो हुआ होगा,
यूही अकेलापन महसूस नही होता,कुछ तो खोया होगा।
🙂-