DON'T BE IN A PLACE
WHERE PEOPLE DON'T VALUE YOU,
KNOW UR WORTH AND JUST MOVE ON
-
Follow me on Twitter @arnababu1
Follow me on fb..... read more
आओ जरा तेरे शहर साथ थोड़ी दूर टहल लू ,
डुबाता कौन हैं,
मयखाने, होंठ तेरी या आंखें,
तेरे संग मयखाने जाकर देख लू।।-
TUMARE GHAR KA PHONE BHI KYA KHOOB HAI
GHANTI BAJATE HI TUM PHONE KI TARAF BHAGTI HO,
AUR YE DIL MERA THAM SA JATA HAI.❤️-
मुद्दतों बाद खोली एलबम जो यादों की,
लम्हें जो तेरे साथ थे, बस वही सुहाने निकले।-
बड़ा रही हैं बेचैनियां दिल की
एक तलब तुमसे मिलने की,
छा रही हैं उदासियां इन आँखों की
एक ख़बर तुमारे ना आने की।-
हर पल जब उदासी छा जाए,
तुम बहोत याद आते हो,
आँख मेरी जब बह जाए तो आंसुओ मे
तूम नझर आते हो..!
सब के साथ होते हुए भी जब अकेला हो जाऊं
कभी जब खुद ही खुद के साथ ना हो पाऊं,
तुम बहोत याद आते हो..!
करता रहूं सामना अकेले इस दुनिया के तूफ़ानो से पर जब तूफ़ान उठे मन के अंदर तो,
तूम बहोत याद आते हो..!
लिखुं जब ग़ज़ल अकेले मे या सुनाऊं उसे भरी महेफ़िल मे जब दाद किसी की चाहूँ उस पल तुम बहोत याद आते हो.!
तुम बहोत याद आते हो...!!-
बात चली चाँद से सुन्दर कौन,
हम ग़लती से ग़ुलाब बता बैठे
झुँझलाये वो इस क़दर चेहरें से नक़ाब हटा बैठें.
😍👰-
तेरी ज़ुल्फ़ों का साया इस कूदर हावी है मुझपे,
महसूस होता है कि नींद आने वाली है।
🥰-
थोड़ा उलझा हुँ खुद मे.. थोड़ा थका हुँ खुद मे
तुझसे दूर रहकर तडपा हुँ खुद मे
मै 'चाहू न चाहू फ़िर भी जुड़ा हुँ तुझ मे
जुड़ कर भी अलग थलग पड़ा हुँ तुझ से
उस मोड़ पर लाया हूँ खुद को कि अब न कही रहा हूँ
मे शायद लगता है अब खुद मे भी रहा नही अब मे
करू मै तुझसे बात,या नहीं इस उलझन में पड़ा हूँ मे
नही देना खुद को अब कोई दर्द, इसी उलझन में फ़िर पड़ा हू में-
यादों को तेरी पन्नों पर उतारता हूं,
इस तरह मैं अपनी रातें गुजारता हूं।-