बंद कर लिए दरवाज़े,नीची करली आवाज़,
ध्यान रहेगा कपडो का चलो मान लिए ये रिवाज़..
पर क्या फर्क पड़ेगा इन सब से जब रत्ती भर की सोच,
शहर रहेगा बिन लड़की तब किसको दोगे दोष.........
वो दिन भी अब दूर नहीं जब मां रोएगी बेटे वाली ,
बिन लड़की जब नपुंसकों से हवस दिखेगी दहशत वाली......!
-
ऐसा कुछ भी बुरा नहीं है जो मैं दुनिया के लिए नहीं करूंगा,
जो वास्तव में तुम मेरी मित्र हो
दुनिया से और तुमसे आधा-आधा प्यार बांटने की
मेरी कोई धारणा नहीं है
यह तो मेरा स्वभाव नहीं है
यदि आप सो वर्ष तक जीवित रहते हैं
तो मैं एक दिन सो शून्य वर्ष तक जीवित रहना चाहूंगा
इसलिए तुम्हे उस सड़क पर जाने की ज़रूरत ना हो
जहाँ भय और अंधकार है।
हालाँकि मुझे कभी भी इस बात की गंभीर चिंता नहीं रही कि'
मुझ पर हमला किया जाएगा।....
..-
Bloody hell.
The knives shoved
in my throat
Refraining the words
from spilling from my mouth.
There's only so much
that I can keep in.
You better hope
I don't explode.
Honey, I'm just
like a loaded gun.
Just don't stand in front of me
when I shoot.
-
11 मिनट कि हवस के चलते हुए
एक दरिंदे ने 11 साल की लड़की को
कहीं का ना छोड़ा-
No drug can inject the stream of happiness into a bloody lonesome.
-
क्या कहा? उसकी bra दिखरी? 😠
भाई मेरे सुन पहनी है तो दिखेगी ही इसमें क्या है... तू भी पहन ले तेरी भी देखेगी और दिखेगी नहीं तेरी बिलकुल चमकेगी 😂😜😜
-
कल जो विपक्ष में थे आज समर्थन में है
सिर्फ वोटों के लिए शोक मन में है
-