QUOTES ON #BHOOTNI

#bhootni quotes

Trending | Latest
13 JUL 2020 AT 21:04

तुम कहती रही दिन है प्यारे,
मै देखता रहा उजियारे...
तुम कहती रही रात,
मै गिनता रहा तारे !

-


9 MAY 2021 AT 22:19

सूर्य ढल रहा धरा पै अब रात छा रही है
एक अनसुनी सी आहट, घनघोर आ रही है

मैं डर-सहम के बैठा, अपनी कलम को पकडे
वो हंस रही है यारों, मेरी जान जा रही है

मैं रो रहा हूँ भगवन, अब पलंग से लिपटकर
वो चीख -चीख कर क्यों,, मेरे पास आ रही है

मैं भूतनी पै यूँ तो , यकीं नहीं हूँ करता😬
वो कुर्सियां हिला कर यकीं दिला रही है

ये दरवाजे कि चर-चर, ये कुर्सी कि खट-खट
वो कर के ये हरकत मेरा दिल बैठा रही है

कौन है -कौन है वहां मैं पूछ थक चूका हूँ
वो घर से क्यों मेरे दीपक बुझा रही है

अब लगता है मुझको,वो मेरे पीछे है बैठी 😱
मैं हनुमान चालीसा जप रहा, वो गीत गा रही है

-


8 AUG 2019 AT 18:40

जिंदगी की कसमस क्या मोड़ ले आती है
हस्ते इंसान को जिन्दा लाश बना जाती है
एक से प्यार हमें तो कितना बदल जाती है
की दूसरे दोस्तों से हमे दूर लेकर जाती है

~rj

-


3 JUL 2019 AT 21:17

Iss shaitani rooh ka ik tere jism me kabza ho...
Mai tera parantha soneya , tu mera "amul makhna" ho..

-


29 DEC 2019 AT 17:19

My Bestie be like👇










When someone says-
'Hey, You look whiter than me today'!

-


5 AUG 2020 AT 23:32

Sometimes it's not the person you miss but it's the feeling and moment you had when you were with them.

-


10 DEC 2021 AT 8:48

WITH YOU I FORGET MY ALL
STRESS,

WITH YOU I FEEL MY BEST .♥️😍

-


19 MAY 2021 AT 12:01

.......

-



Everything is temporary in my life
But
My bestie is permanent...

-


15 JAN 2021 AT 23:59

भूतनी मेरी यार....
आपकी यारी किस्मत वालों को ही मिल सकती है ,
सैकड़ों-हजारों में से एक किस्मत वाला इंसान मैं भी हूं ,
दोस्त कभी मिले तो नहीं है पर ना जाने
बातें करके कितनी मस्तियां किये हैं हमदोनों ने ।

यह डिजिटल यारी की सबसे खूबसूरत बात तो यह है
कि ना ही आपने एक मुसलमान होने का एहसास
दिलाया और न ही मैंने एक हिन्दू होने का ,
आपका वो राधे कृष्णा कहना
मानो इबादत में चार चांद लगाने जैसा है।

दोस्त अगर ऊपर वाले ने चाहा तो LBSNAA में
अपना खून दे दूंगा आत्मा तृप्त करने के लिए 😜😂 ।

वैसे थोड़ा कच्चा हूं लिखने में
क्योंकि आपके बारे में लिखना आसान बात नहीं है।
बस एक ही बात कहूंगा आप हमेशा खुश रहें
मुस्कुराती रहे और सब में ऐसे ही खुशियां
बांटते रहे और अपनी मंजिल पे फतेह हासिल करें !

जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दोस्त
🎂🎂🍫🍬🍭🍰🍰🍻🍾🥂

-