आजमाइश ना करों तुम, भरी महफ़िल में,
मेरी मोहब्बत की, हम तो यूँ ही बदनाम हैं...
छीन लेना खुशियाँ देकर दो पल की,
शायद यहीं तो उस खुदा का काम हैं...
शराब तो बेवजह ही बदनाम हैं गालिब,
शायद मोहब्बत ही तो नशे का दूसरा नाम हैं...
मैं भी निकला था इश्क़ की तलाश में,
शायद हर कोई लगाता यहाँ मोहब्बत का एक दाम हैं..!
-
Welcome to my profile ❤️
.
.
.
Ab aa hi gye ho to jraa pd bhi lo,
Jyada nhi t... read more
बहुत खुश रहते हो आज कल,
कोई खास बात हैं क्या..!
जो छुपाया ना जा सके,
ऐसा कोई जज्बात हैं क्या..!
मेरा दिल तो ऐसे तोड़ा,
जैसे कोई पत्थर हो..!
अब किसी और का दिल
तोड़ने का इरादा हैं क्या..!!-
शौक से तोड़े उसने सपने मेरे,
दिल भी मेरा तोड़ दिया है..
जिसकी खातिर छोड़ा अपनो को,
उसी ने मेरा साथ छोड़ दिया हैं...
कैसे करू भरोसा उस पर,
प्यार भी तो उसका झूठा था..
अब रूठों भी तो किस पर मैं,
आँसुओं ने भी दम तोड़ दिया हैं...!
-
अकेला समझकर वो अब मुझे सताने लगे हैं,
जख्मों पर मेरे वो नमक लगाने लगे हैं...!
खामोशी को मेरी वो डर समझने लगे हैं,
भूल गए हैं शायद वो मेरी शख़्सियत को,
जो खुद ही बंदूक का ट्रिगर दबाने लगे हैं...!
-
भी क्या चीज बनाई हैं, जब साथ थे तो कद्र नहीं की..
आज जब दूर हैं, तो उन्हें हमारी याद आई हैं..!-
हाँ माना कि पहले की तरह तुमसे अब बात नहीं होती,
तुमसे अब पहले की तरह मुलाकात नहीं होती,
हाँ खो गए हो अब तुम जिंदगी की भागदौड़ में,
मैं भी हूँ खोया खुदको तरासने में,
एक नया मुकाम हासिल करने मंज़िल की तलाश में,
हाँ तो क्या हुआ जो तुमसे अब बात नहीं होती,
जिस दिन तुम्हें याद ना करें ऐसी कोई रात नहीं होती..!-
Meri subah ki pahli suruaat ho tum,
Meri raat ka aakhiri khwab ho tum,
Anginat sawalon se ghiri is duniya mein,
Mere har sawal ka jawab ho tum,
Matlab bhari is duniya mein
Meri Eklauti pahchan ho tum,
Jazbaaton se bhare is sagar mein
Sukoon ka pyara sa ehsas ho tum
Jahan apne bhi sath chhod dete hain,
Hmesha mere sath chalne vali parchaai ho tum..!-
फर्क था, उसकी और मेरी मोहब्बत में,
मुझे सिर्फ उससे थी और उसे मुझसे भी..!-
नहीं सुनता दिल किसी का,
वो तो खुद में ही मसरूफ रहता हैं..!
जो आ जाए यें दिल किसी पर,
फिर यें कहा किसी से डरता हैं..!
-
Lagta hai jaise tu ek khwab sa hain,
Jhooth hi sahi ek nakab sa hain,
Sach mankar is par bharosa kr lu,
Ya khwab samajhkar aankhen band kr lu..!-