QUOTES ON #BHOOK

#bhook quotes

Trending | Latest
26 MAR 2020 AT 13:24

उसके सिद्धांतों का खून किया गया है,
प्रभु,,,
वो युहीं किसी के सामने सर नहीं झुकाता....!
उसके पेट की भूख उसे झकझोड़ रही है,
प्रभु,,,
वो युहीं किसी कचरे के डब्बे से रोटी नहीं खाता...!!

-


16 APR 2021 AT 20:37

जाना मुझे भूक लगी है जोरो की, मैं तुम्हे खा सकता हूं।
सुबह से कुछ नी खाया मैंने, इस हद तक जा सकता हूं।

तुम अगर बचना चाहती हो तो, रोटियां बना दो जल्दी से
नी तो मैं तुम्हें खाने के बाद पड़ोसी के भी जा सकता हूं।

😜😜🤭🤭😋😋😋😋😋

-


17 NOV 2018 AT 21:49

फुरसत से भी फुरसत नही है उनको
बैठे है जो थामे सिंहासन के पद को

मुट्ठीभर दाने जुटाने को ,कलेजे की
भूख मिटाने को ...
चौराहों पर विवश है हाथ फैलाने को

सवेरे से ,सांझ है गुजर जाती
भूख की तडप, भूख की प्यास है
बन जाती...
जुटता नही है दो वक्त का खाना
दिनभर में...
रात में चीखों की आवाज है आती
जब एक मां बच्चे को भूखा है सुलाती.....

-


10 MAY 2020 AT 20:28

Dekh kar hairaan thi sahab
Dil ki Ameeri thi ya Insaniyat ki Had

-


7 SEP 2021 AT 11:04

इंसान की मोहब्बत,
कुछ इस किस्म की हो गई है।
एक से मन भर जाए,
तो भूख दूसरे जिस्म की हो गई है।

-


7 SEP 2019 AT 1:16

ख़ुशी मेहेंगी और गम सस्ता है
दर्द में भी वो गरीब हँसता है,
कोई फेंक देता है रोटी कूड़ेदान में
कोई एक एक टुकड़े को तरसता है।
हर हाल में मुतमइन,ना शिकवे ना गीले
जो मिलता है खुदा का शुक्र अदा करता है,
काँटों भरी राहें, मंजिल का पता नहीं
फिर भी बेफिक्र अपना सफर तय करता है।





-


3 SEP 2020 AT 19:05

तुम छू कर भी हार गए
और
मै देख कर भी जीत गया
😍😍😍

-



|| भूख ||



इश्क-मोहब्बत मिट्टी , ईमान भुला देती हैं,
भूख जब कचोटती हैं,इंसानियत भुला देती हैं|


-


9 NOV 2020 AT 12:30

जिसे जिसकी भूख होती है,
उसे अक्सर वही नहीं मिलती।

-


2 JUL 2020 AT 12:56

अब, भूख नहीं लगती मुझे
इतने धोखे खा चुका हूं

-