यूं जो.. ताकता हैं आसमान को तू , कोई..रहता हैं आसमान में क्या?
ये साला मुझे चैन क्यूं नहीं पड़ता ! एक ही शख्स था जहांन में क्या?
तूने तो उसे भरपूर इश्क किया था ना ....लेकिन ... !
उसने धोका दिया... न जाने, था उसके मन में क्या?
अगर उसने भी.. तुझसे, तेरी तरह ही इश्क किया होता !
तो वो कम्बखत.., तुझसे दूर रह पाता.. इस जन्म में क्या ?
अरे मर जाता बिछड़ के तुझसे ,लाख कोशिशें करता, मन्नतें करता,..
मर जाता बिछड़ के तुझसे ,लाख कोशिशें करता, मन्नतें करता,..
इश्क उसने भी किया होता... तो तुझे वो, रोते हुऐं छोड़ के जाता...
इस जीवन में क्या?
❤️-
Tu mili hoti to kya khub hoti jindgi ,
Tu mili hoti to kya khub hoti jindgi
❤️
per isse achha hota ki tu mili na hoti
Kash jee bhar ke has to paate,
❤️
Apni maa ki god me thak ke fir se so to paate
Kash tu mili hi na hoti to kitna achha hota hum bhi auro ki tarah khush to rah paate
❤️
Yu apna jeevan barbad to na kar liya hota tere khatir ,
Ab duniya se man bhar gaya hai
Marna chahte hai, kash ke mar to paate!
❤️
Kash tu na mili hi na hoti to achha hota
Hum bhi dil se to has paate !
-
तुम्हें देखता हूं तो सोचता हूं, तुम कितनी मासूम हो।❤️
तुम जो हर जन्म मेरा साथ दो, तो यार क्या बात हो।।
तुझमें ही देखा है मैंने तो, यार मेरी मंज़िल को।❤️
और तुझमें ही धड़कन मिली है मेरे इस दिल को।।
सुन ले या पढ़ ले, तू मेरी खामोशी और मेरी आंखो को।❤️
है जरूरत तेरी सांसों जैसी, मैं चूमता रहूं तेरी पलकों को।।
तुझ से ही सब कुछ मिला, एक तू नहीं तो कुछ भी नहीं।❤️
थाम ले हाथ, चाहे जो भी हो बात तू बस दे दे मेरा साथ।।
-
❤️🧡You are a special for me jaan🧡 ❤️
❤️🧡You are my life🧡❤️
🌹🎂meri pyari si cute si wife 😍🎂
Love ❤️ you-
मेरी रूह, तेरी मुस्कराहट
से ऐसे कैसे जुड़ गयी।
महसूस तक ना हुआ,
हमारी ज़िन्दगी तुम्हारी
कब हो गयी.......❤️
I love u❤️ meri jaan-
तुझे क्या बताऊं मेरी जान......
तुझे देखते ही चेहरा ❤️
बस खिल सा जाता है।
जैसे तेरे होने से ही
मुझे तो यार.....❤️
सब कुछ मिल जाता है।-
नहाने गए थे तुम तो, एक बात बताना
क्या साथ हमारी रूह भी ले गए थे। ❤️
जब तुमने भिगाया होगा बदन अपना
लगा जैसे मुझे भी साथ में भीगा रहे थे। ❤️
जब पानी की बूंदे तुम्हे छू रही होगी ना
तो हम तुम्हारे एहसास में खो रहे थे। ❤️
तुम्हारे भीगें सुर्ख लाल होंठ हाय! यार सच
बताना क्या हमारा दिल भी साथ ले गए थे। ❤️-
बहुत शुक्रिया ,
बड़ी मेहरबानी ❤️
मेरी ज़िन्दगी में
हुज़ूर आप आए
कदम चुमूं या
आंखें बिछा दूं ❤️
क्या मैं करूं,
मेरी समझ ही न आए।
तुम जो मेरे साथ हो ❤️ और मुझे क्या चाहे।
अब तेरे सिवा इस दिल को और कोई ना भाये।-
जब प्यार हो इतना गहरा की ❤️
उसे एक पल खोने से डरने लगे।
अपने रिश्ते की बेहतरी के लिए ❤️
बिन बात खुद सॉरी बोलने लगे।
कितनी ही लड़ाई हो जाए चाहे फिर भी ❤️
अपनी जान को मुस्कुराकर देखने लगे।
एक नाराज है तो दूसरा उसे हंसाए, किस करे ❤️
पर एक को रोता देख दूसरा भी रोने लगे।
तुम चाहे लाख रूठ के सोने जाओ पर ❤️
तुम्हारे माथे को चूमें बगैर तुम्हे सोने ना देने लगे।
सच्ची बहुत चाहत होगी उस दिल में जो ❤️
कुछ देर खफा रहने के बाद खुद मान जाया करे।-