Sofia Khanam   (Sofia ✍️)
1.7k Followers · 928 Following

read more
Joined 2 August 2018


read more
Joined 2 August 2018
8 HOURS AGO

मेहनत करने से क्यों हमे है शर्माना।
मेहनत ही तो है सफलता की कूंजी
मेहनत से हमें है अपना भाग्य बनाना।

-


29 APR AT 8:24

निराशाओं की सुखी जमीं पर
आशाओं की बारिश करते हैं।
बिगड़े कामों को संवारने की
चलो फिर से कोशिश करते हैं।

-


28 APR AT 19:08

यहां कौन है मेरा मै किसका हूं
कोई अपना सा मुझे लगता नही।

मुझे अपनी ही परछाई से खौफ होता है
मेरे साथ साथ कोई भी चलता नहीं।

चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा सा है अब
ये सूरज क्यों जल्दी निकलता नहीं।

मेरी आरज़ू है छूने की बुलंदी को मगर
मैं पंछी बन क्यों आसमां पर उड़ता नहीं।

मेरे हिस्से की ख़ुशी जाने कहां खो गई
मुझे अपना अब कोई यहां लगता नहीं।

वक्त अच्छा जाने कब आए क्या पता
ये बुरा वक्त बहरहाल गुजरता नहीं।
सोफिया खानम।

-


27 APR AT 19:28

प्यार सिर्फ़ प्यार नहीं होता
परवाह , अपनापन, और इज्ज़त
ये सब भी मायने हैं प्यार के।

-


27 APR AT 12:52

इनको देख कर हर ग़म जाती हूं भूल
हाय कितने प्यारे हैं, पीले गुलाबी फ़ूल।

-


27 APR AT 12:37

ऊंची नीची हर मोड़ पर हमे
संभलते जाना है।
राह आसान हो या कठिन बस
चलते जाना है।

-


26 APR AT 0:19

इसमें आनंद हैं अपार।
पेड़ पौधे, पहाड़,झरने
प्रकृति के खजानों का विस्तार।

-


26 APR AT 0:14

अपने आप को देखो।
बाद में सोचना किसी के बारे में
बाद में औरों को परखो।

-


25 APR AT 0:11

बहुत किया बहाने तुमने
ख़ुदारा जी न जलाओ।
खूब समझती हूँ चालाकी तुम्हारी
अब बातें मत बनाओ ।

-


25 APR AT 0:08

यूं तो जिंदगी के इम्तहान बड़े ही सख़्त हैं
कामयाबी मिलेगी ज़रूर, ईमानदारी शर्त है।

-


Fetching Sofia Khanam Quotes