मेहनत करने से क्यों हमे है शर्माना।
मेहनत ही तो है सफलता की कूंजी
मेहनत से हमें है अपना भाग्य बनाना।
-
Birth place- CTC,Odisha.
Anganwari worker.
Married.😊
Mujhe likhne ka S... read more
निराशाओं की सुखी जमीं पर
आशाओं की बारिश करते हैं।
बिगड़े कामों को संवारने की
चलो फिर से कोशिश करते हैं।-
यहां कौन है मेरा मै किसका हूं
कोई अपना सा मुझे लगता नही।
मुझे अपनी ही परछाई से खौफ होता है
मेरे साथ साथ कोई भी चलता नहीं।
चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा सा है अब
ये सूरज क्यों जल्दी निकलता नहीं।
मेरी आरज़ू है छूने की बुलंदी को मगर
मैं पंछी बन क्यों आसमां पर उड़ता नहीं।
मेरे हिस्से की ख़ुशी जाने कहां खो गई
मुझे अपना अब कोई यहां लगता नहीं।
वक्त अच्छा जाने कब आए क्या पता
ये बुरा वक्त बहरहाल गुजरता नहीं।
सोफिया खानम।
-
प्यार सिर्फ़ प्यार नहीं होता
परवाह , अपनापन, और इज्ज़त
ये सब भी मायने हैं प्यार के।-
इनको देख कर हर ग़म जाती हूं भूल
हाय कितने प्यारे हैं, पीले गुलाबी फ़ूल।-
ऊंची नीची हर मोड़ पर हमे
संभलते जाना है।
राह आसान हो या कठिन बस
चलते जाना है।-
इसमें आनंद हैं अपार।
पेड़ पौधे, पहाड़,झरने
प्रकृति के खजानों का विस्तार।
-
बहुत किया बहाने तुमने
ख़ुदारा जी न जलाओ।
खूब समझती हूँ चालाकी तुम्हारी
अब बातें मत बनाओ ।-
यूं तो जिंदगी के इम्तहान बड़े ही सख़्त हैं
कामयाबी मिलेगी ज़रूर, ईमानदारी शर्त है।-