रात गुज़र गई।
सितारों के झुरमुट में कहीं
नींद ठहर गई।-
Sofia Khanam
(Sofia ✍️)
1.7k Followers · 931 Following
Full name-sofia khanam
Birth place- CTC,Odisha.
Anganwari worker.
Married.😊
Mujhe likhne ka S... read more
Birth place- CTC,Odisha.
Anganwari worker.
Married.😊
Mujhe likhne ka S... read more
Joined 2 August 2018
29 JUL AT 23:43
लाख कोशिश करो कुरेदने की
ज़ख्म आख़िर सिल ही जाते हैं।
पतझड़ तो आते ही रहते हैं लेकिन
बहार आए तो फ़ूल खिल ही जाते हैं।-
29 JUL AT 23:39
अपने परायों को परख भी लिया।
कोई कीमती तोहफ़ा समझकर हमने
उनकी बेवफ़ाई को जेब में रख भी लिया।-
29 JUL AT 23:35
थोड़ा झूम कर गीत गाओ
छोटी सी बात पर मुस्काओ।
होश में तो रहते हो सदा लेकिन
थोड़े दीवाने भी बन जाओ।
-
23 JUL AT 21:26
कोई कठपुतला तो नहीं।
जज़्बात मेरे भी दिल में हैं
क्यों किसी को आता नहीं यकीं।-
17 JUL AT 17:41
कभी धीमी कभी तेज़
वक्त के साथ साथ चलता है।
बदलते मौसम की तरह
इंसान भी बदलता है।-
17 JUL AT 13:06
चाहे ख़ुशी हो या ग़म
आधा कर लेते हैं।
जीवन की हर कठिनाइयों को
साझा कर लेते हैं।-
13 JUL AT 11:09
प्रकृति का ही प्रभाव है
कहीं कुछ भी न भेदभाव है।
हर मोड़ पर होते हैं अनुकूलित
रचनात्मकता हमारा स्वभाव है।-