बेचैन है दिल...
और धड़कनें भी कुछ भारी सी लग रही है...
तुम बिन ओ मेरी जाना...
अब ये जिंदगी हारी सी लग रही है....-
क्या करें ,🤔
मेरे यारा ,💏
निभानी तो ,👈
पड़ती है ,💏
हर इक जिम्मेदारी ,😊
मोहब्बत पे ,💞
भारी पड़ती है,👊
हमेशा,👍
ये सारी दुनियादारी..!!!!🏩-
समस्या बड़ी भारी है इस दुनिया में Love Marriage
करने वालों से ज्यादा Arrange Marriage
करने वालों का पलड़ा भारी है ll-
दिल की ज़मीं पे फैली नमी का असर
अक्सर उसकी आँखों में झलक जाता है
क्योंकि दिल जब भारी हो जाता है
तो रो लेने से हल्का भी हो जाता है।-
वो भरी महफ़िल में मुझसे जब हुए थे रु ब रु
बज उठी ज़ोर से फिर ख़ामोश थी जो चूड़ियाँ।-
ख़ैर तुम्हें तो जाना था
तुम कैसे आख़िर रुक जाते
अना का पलड़ा भारी था
तुम कैसे आख़िर झुक जाते-
मेरी निश्छलता ही मन को भारी पड़ गई है
अब अपनी तलाश में दर-बदर भटकती हूं मैं-
Mohabbat bhari galiyon me , baitha h koi sadiyon se ...
Mohabbat usey phir bhi....mili nahi , Najaney Q.....? ? ?-