QUOTES ON #BHAIYADOOJSPECIAL

#bhaiyadoojspecial quotes

Trending | Latest
16 NOV 2020 AT 13:25

एक दूजे के बिना
सूना लगता है सारा संसार
दिन अधूरा अधूरा सा लगता हैं
जब तक ना हो एक दूजे में तक़रार
बहुत सारा है इस रिश्तें में प्यार
होंठो पर रहती हमेशा
एक दूजे के लिए दुआएं अपार
हर भाई बहन को जीवन में
मिले खुशियां हज़ार
बहुत बहुत बधाई हो आप सबको
भैया दूज का त्यौहार
Happy bhaiya dooj 💞💖

-



रक्षाबंधन के बाद एक बार फिर
हर ओर खुशियां छाई हैं,
एक-दूसरे को याद करते
आज बहनें व उनके भाई हैं,
भाई-बहन के पावन रिश्ते की
एक अनूठी झलक आज चहुँदिश है,
बधाई हो, बधाई हो सबको
भाईदूज आई है।

-


16 NOV 2020 AT 11:59

भाई बहन का प्यार है भाईयाँ दूज का त्यौहार है
लडाई झगड़े होते साथ प्यार भी हो जिससे उतना ही खास
देता सुरक्षा का वचन वो निभाता उससे भी ज्यादा है वो
हम बहनों का हीरो है हमारा भाई
आज भाईयाँ दूज का त्यौहार है बहन मांगे खुशीयाँ हजार
तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर, देती है आशीर्वाद अपार मेरा भाई रहे सलामत, खुशीयाँ रहे उसके हर कदमो मे साथ
मेरे हर भाई बहन को भाईयाँ दूज की हार्दिक शुभकामनाएँ

-



हल्दी चावल से लगा दो तिलक आज,
सज जाए आज मेरा भी ये प्यारा भाल।
भैया दूज का पर्व आया है पावन आज,
प्यारी बहन शुभकामनाएँ दे कवि विशाल।

भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएँ

-


6 NOV 2021 AT 0:46

खुशनसीब होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
आप सभी को भाई-बहन के अटूट
प्रेम के प्रतीक भाई दूज पर्व की
हार्दिक शुभकामनाएं एव बधाई
#BhaiDoojp

-


6 NOV 2021 AT 8:56

भाई तुम एक गहरा समुन्द्र हो,
जिसमे बहन के लिए प्रेम की अनंत गहराई है,
तुम्हारे साथ मैं ख़ुशी अनुभव कर सकू क्युकी,
तुममे पिता जी की परछाई है,
जो पापा की तरह मुझे परी समझे,
वो मेरा भाई है...
Happy Bhai Dooj❤

-