मैं चाहें जितना भी कुछ अच्छा कर दो,पर मेरी एक छोटी सी ग़लती पर मेरे चरित्र और संस्कार गलत बता देते हैं मेरे अपने💔💔
-
Bhaii💖+Behan💗=All Happiness 🥰🤲🙏
My Whole Universe 🌎... read more
मैं थक चुकी हूँ, मुझे भी तक़लीफ होती है,
मुझे भी बुरा लगता है, मेरी आंखों से पानी नहीं,
आंसु छलकते है हर एक पल तुम्हारे लिए,
काश! कि तुम मुझे समझते 😞-
पूरे दुनियां की आबादी लगभग 8.09 अरब है,
पर मेरे इस दिल में सिर्फ़ तुम दोनों ही हो भाई
💝💝-
मैं तुमसे बात करना चाहती हूँ,
पर कुछ भी कहने से डर रही हूँ!
तुम्हें मानना चाहती हूँ,
पर तुम्हारे गुस्से से डर रही हूँ!!-
कुछ सवालों के जवाब हमारे पास कभी नहीं होते,
सिवाय उन सवालों के जवाबों का इंतज़ार करने के हमारे पास कोई और रास्तें नही होते!!-
इस दुनियां में मिलते तो हज़ार है,और मिलते कई बार है।
पर एक बार मिलकर ही जिससे बार- बार दिल मिलने का करें
वो सिर्फ़ और सिर्फ़ तुम हो भाई💝-
भाई बहन का रिश्ता संपूर्ण ब्रह्मांड में सबसे ज्यादा पवित्र, प्यारा, खूबसूरत,दिल और आत्मा से बना हुआ रिश्ता होता है!!
-
मैने जब रिश्ता तुमसे बनाया ,
तो न सिर्फ़ तुम्हारी खुबियों को
बल्कि तुम्हारी खामियों के साथ
तुम्हें अपनाया हैं ❤️
यही वजह है,
आज भी मेरे लिए हमारा रिश्ता
वैसा ही है,जैसा कि पहले था💝-