हमें रिश्तों की लंबी लाइनें नहीं चाहिए
चाहे वो रिश्ते दूर को हो या पास के हो
हमारे जिंदगी में भले दो ही लोग हो
लेकिन वो दिल से जुड़े होने चाहिए
ना कि किसी मजबूरी में-
जिस देश में
गाड़ी पर हिंदी में नंबर लिखने से चालान हो ,
जहां 90 % लोग अंग्रेजी में हस्ताक्षर करते हो ,
जहां हिंदी के लिए दो दबाना पड़ता है
उस देश के देशवासियों को
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
#हिंदी_दिवस #हिंदी_दिवस2022 #हिंदी #हिंदीदिवस-
जिंदगी में हमें तारें वहीं लोग दिखाते
जिन्हें हम चांद समझने की भूल कर बैठते हैं
@IAmRabish-
अकबर ने बीरबल से कहा –
इस दीवार पर कुछ ऐसा लिखो कि
ख़ुशी में पढूं, तो दुःख हो
और दुःख में पढूं, तो ख़ुशी हो.
बीरबल ने दीवार पर लिखा –
ये वक़्त गुजर जायेगा.-
लोगो के जिंदगी में
मैं बिल्कुल नमक जैसा रहा
जैसे लोग नमक को अपने
स्वाद अनुसार यूज करते हैं
ठीक वैसे ही मुझे भी लोगो ने
अपने जरूरत अनुसार यूज किया
#iamrabish #रबीशसिंह-
Ek रिश्ता
केवल बहन ही होती है
जो पिता की तरह डांट सकती है
माँ की तरह देखभाल कर सकती है ,
भाई की तरह मना सकती है
और दोस्त की तरह मुश्किल वक्त
में साथ दे सकती है ||
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं 🍫✡️🕉️-
किसी का भरोसा जीतना बड़ी बात नही है
बल्कि भरोसे को बनाए रखना बहुत बड़ी बात है।-
फुर्सत 'ज़िन्दगी' में नहीं "फितरत" में होती है,
क्योंकि busy होते हैं कई लोग आराम करने में भी...-
मेरी जिंदगी भी बिल्कुल ट्रेन जैसी रही
मुसाफिर तो बहुत आये
पर सब अपनी मंजिल पर उतर गए
कोई ऐसा मुसाफिर नहीं आया
जो पूरा सफर तय कर पाए।-