Jinhe Khuda sa Nawaza Humne,
Waqt aane par Humari Tabahi ka
Manzar unhi ke Hatho Mukkamal Hua.❤
-
Kabhi kabhi.....
Zindagi main....
Kuch cheeze Jaan kar bhi
... anjaan banna padta
Hai...💔💔-
कल जिन आसुओं से तुझे फर्क पड़ता था ....
क्या आज तुझे वो पानी दिखते हैं...
कल जिसकी उदासी बेचैन कर देती थी....
क्या आज वो तुझे बेज़ार लगती है...
कल जो तुझे इतनी मासूम लगती थी....
क्या आज सिर्फ वही गुनेगार लगती है...
कल जिसकी इतनी इज्ज़त करता था ....
क्या आज वहीं बेज्जती के लायक हो गई है ...
-
मेरे साथ चलते चलते ना जाने किस मोड़ पर ठहर गए
मुझे प्यार करते करते ना जाने क्यों किसी और के हो गए-
जबसे नज़रों में मेरी वो एक शाहकार हुआ,
सामने उसके तो फीका हर एक मेयार हुआ,
यकीं करके मैंने खुद पे बड़ा ज़ुल्म किया,
जो तलब गलत थी उसी तलब का तलबगार हुआ।
मेरा दिल जिसकी तब्बसुम से गुलज़ार हुआ,
वक़्त-ए-कुर्बत में भी उसपे ना इख़्तियार हुआ,
वक़्त क्या बदला वो वक़्त से ज़्यादा बदला,
ग़मज़दा मैं हुआ वो रकीबों पे जाँनिसार हुआ।
-
While your betrayal bothered my sleep, your memories ushered me back to sleep.
-
हम होश में नहीं होते , तब भी किसी और के नहीं होते ।
आप कहते , आपने ख़ुद को किसी और को सौंप दिया ।
-
बेगैरत दुनियां से ज्यादा , अपने यहां अजनबी रवाइयां दिखाते ।
दुनिया के धोकें का पता हमें , बेपनाह भरोसे वाले ही हमें तोड़ते ।
-
इक शरारत , मेरे साथ हुई ।
शाम बोल के गए , लो रात हुई ।
फिर , इन सब में उलझ गई ।
और इस बीच , मैं कहां गुम हुई ।-