नया साल में चलो नया ख़ुलासा कुछ करते हैं।
नया राह बनाकर थोड़ा अभिलाषा कुछ करते हैं।
ये दिल टूटा है हाल में,फिर कुछ नया मोड़ लाते है!
आलम में अपनी अलग परिभाषा करते हैं।
नशा नहीं बस नजरंदाज ही काफी उसे भुलाने में,
मिले सारे दर्द पर हंसकर तमाशा कुछ करते हैं।
खुलुस-ए-दिल में नीयत तो एकदम साफ साफ है,
फिर अपनों से भी अब आशा कुछ नही करते हैं।
नव सदस्य कुछ आएंगे मिलने जिन्दगी में,
अपनी अधिग्रहण मिट्टी पर तासा कुछ करते हैं।
अपनी अल्फाज बनाकर तुम्हारी व्याख्या करते है,
सिर्फ हम दोनों समझें आओ कुछ करते है।
है कुछ राज हम दोनों खुद में दफन करते है,
आओ अपने मन को आज मधुशाला करते हैं।
ख्यालों से भरे जज़्बात बैठकर लिखेंगे -गाएंगे,
अपने बासा को भी हम पाठशाला कुछ करते हैं।
पढ़ेगा जो हमारी कहानी उसकी आंखें भिगेंगी,
कभी रोशनी बुझाकर दर काला कुछ करते है।
भविष्य उज्जवल बनेगा या हम बनाएंगे,
आओ "सूरज" के साथ तुम भी यारा,
मुस्कुराकर सबका घर उजाला करते हैं।
🖊️ सूरज कुमार सिंह 🖊️-
परवाह करने वाले जिंदगी कहा जीते है,
हम तो बेपरवाह है,जिंदगी तो मौज करते है।-
ख्वाबों का सिलसिला कुछ यू चला ,
कभी खुद से गिरा,कभी गैरो ने रुकावट डाली।
फिर भी रही दिल में कुछ कशक मंजिलों की,
जब तक मिली नही,ये कदम सफर में रुके नहीं।-
सफर भी इतना सुहाना न था,
उसे तो हर मोड़ पर मुझे आजमाना था।
फिर भी मुझे उसको पार कर जाना था,
मेरा खुदा बन मुझे वो रास्ता दिखाता रहा।
मेरे हर खुशी के हिस्से वो अपना प्यार लुटाता रहा।
-
गर मोहब्बत वाले ही तकदीर में होते ,
जिंदगी भी उनके साथ जन्नत से कम ना होते।-
माना की कुछ हदे तेरी तो कुछ मेरी भी होगी।
मगर दायरों में होने वाले इश्क लाजवाब होते है।-
As I am penning my tribute to all my teachers throughout my journey. I want to commence thinking first & foremost God almighty being my first guru to bring me to this world with some purpose in mind to clear my past wrongs karmas done in previous births.
Secondly comes my parents who held my hand to teach me how to walk my first steps & attain my life journey goals.
Thirdly comes my gurus, teachers & mentors who showed me light & put me on the path to accomplish my academics & my professional goals
I remember a famous phrase in Sanskrit that states Mata, Pita, Guru, Deivam.
Guru is the creation of two words gu who shows lights & ru who dispels darkness from our life.
Gurus or teachers whom we address are not persons, but enlightening power.
Gurus /Teachers teach us to inspire ignite our imagination & instill a love of learning in us.
I feel gurus & teachers are enlightened souls who dedicate their time, hard work, and life to give their students a luminous future.
My sincere tribute & respect to all my Gurus/ Teachers who shaped me into what I am today.-