कसम से मैं ज़रा भी ना घबराया
बेख़ौफ बात करते है हम लोग
हम पर कोई दाग न लगा पाया-
ना जाने कब वो मेरी ज़िंदगी में मुकाम आएगा...!!
जब बेखौफ तेरे नाम के साथ मेरा नाम आएगा...!!-
हकीकत में जियो ,तो कुछ काम आएगा।
वरना कुछ किये बिना ही इल्ज़ाम आएगा।-
Life tera kya kehna
Ek pal main tu satwe aasman main chadha deti hai..
Dusre pal hi sikha deti hai zameen main rehna. ..
Kabhi main bhi un bekhof parindo ki tarah bekhof udta tha..
Aaj zameen main rehke sikha maine ki tu usi parindey ki hai ..
Joh bekhof tere sath kadam pe kadam mila ke chale ....
-
हम बेवजह मुजरिम बना दिए गए,
लोग यहाँ क़त्लेआम कर के भी बेखोफ हैं।-
मुझे आजाद होने की तड़पती थी
अफसोस नहीं था कभी गुलामी पर...
एक बार अपने पैरों से चलने की चाह थी
कोई दर्द नहीं था किसी के सहारे होने पर...-
बेखौफ सा परिंदा इस बार हो गया हूं,
मै अब जिंदा फिर एक बार हो गया हूं।
आजाद हूं में अब मेरे आसमान मै देखो,
जमीं पर भी में अब मै आजाद हो गया हूं
डर वो अब लड़खड़ाने का है नहीं,
लड़खड़ाकर गिर जाने का है नहीं,
की खुद की ढाल और तलवार हो गया हूं,
बेखौफ सा परिंदा इस बार हो गया हूं।
अपनी मस्ती में फरार रहता हू,
ज़िन्दगी पर जारो जार रहता हूं,
की सब से अब होशीयार हो गया हूं,
बेकोफ सा परिंदा इस बार हो गया हूं।-
की मोहब्बत का दावा था हमसे
तलाश किसी और की भी जारी थी
हमने तो सालों निभाई मोहब्बत
तुम पलट गए जब तुम्हारी बारी थी-
Zindagi tumhari hai shok se jiyo jo hai hi nhi tumhara bevjhh kyu uske khof me jiyo....
-
Barason baad aaj
meri ankhein
chain se soi hai....✍
bina palken bhigaaye
aaj meri aankhe Kitni
Bekhof si soii
hai....💕-