मैं वो बदकिस्मत हू जिसने
अपने नाम की बहोत बड़ी क़ीमत चुकाई हैं।
जो हक़ रखती हैं मेरी रुकमणी बनने का
क़िस्मत उसे राधा बनाई हैं।
( Kishan )-
उसे ही मौके देता रहा जिसने पीठ पर वार किया
लाखो तजुर्बों से जर्रा-जर्रा करके
मैंने अपना किरदार बनाया है।
तुम इस गुमान में मत रहना
कि मुझ जैसे लाखों मिलेंगे।-
उन दोनों के दरमियां
गलतफहमी की ईटों से
फासले की दीवार पक्की हो गई।
वरना कुछ वादे तो
अगले जनम के भी थे।-
बात यह है कि
जो मुझमें अच्छी बात हैं।
वही मेरे लिए खराब बात हैं।-
अफ़सोस
इस जन्म में बंधन
बस दिल का रह गया।
अगले जन्म में
रीति रिवाज के साथ
दुल्हन बनाना है तुम्हे।-
वो तब तक नहीं हारेगा
जब तक वो खुद नहीं चाहेगा।
बेखौफ ने खुद को
इस काबिल बनाया है।-
इश्क इतने किए तूने "बेखौफ"
के अब याद भी नहीं
फिर भी तेरी हर मोहब्बत को
यह गुमान है
कि वो तेरी आखरी मोहब्बत है।-
तुम कहते हो
मेरे पर निकल आए हैं।
आसमान में उड़ने लगा हूं मैं
सच बताओ
जमीन पर उतर आया
तो क्या चलने दोगे तुम।-
अधूरा रह गया तो ताउम्र याद रहेगा।।
मुकम्मल हो जाता तो इश्क थोड़ी कहलाता।।-
मतलबी कहलो मुझे
या कहलो कि खुमारी है।
तू मेरी जिंदगी है
और मुझे मेरी जिंदगी प्यारी है।-