लगें जैसें की हिंदी का श्रंगार हो तुम
वर्ण व्यंजन ध्वनि सा आधार हो तुम
चाँद की अलसायी हुईं उन आँखों में
रंगीन,सारा का सारा निखार हो तुम
दरीचा आफ़ताबी, आसमानी आँगन
सतरंगी गिरे वो हल्की फ़ुहार हो तुम
क्या कहूं में, तुमको हो शख़्सियत क्या
बार बार पढ़ें जिसे वो अख़बार हो तुम
जब जब पढ़ा मैंने तुमको,तुम्हीं से तो
लगा हिंदी का असल घर बार हो तुम-
Many many
More happy returns of the day
Shisyaaaa....🎂🎂🎂🎂
🎂🍫🎂🍫🎂🍫🎂🍫..
The best relationship throughout
Is non other than but...
"GURU AND SHISYA'S"....
Bless u always....
Strive hard to achieve your goals
-
Meri Bahen Falak ka wo chamakta sitara hai
Jise mai na dekhoon to mera kaha guzara hai..-
इरादों में अपनेपन के ईनाम के जैसी
ख़यालो में हरमौसमी बादाम के जैसी
जो कभी डूबने तक को भी रूके नही
तुम सूरज की परछाईं तमाम हो वैसी
रुका रहे सब वक़्त रुकें नही तुम कभी
शब्दों से लिखें, रूहानी निशान जैसी
खंगाला खुद को, अपने भीतर मन से
तुम हो हर पल के हर सम्मान के जैसी
शब्द शब्द बुन शब्दों का श्रंगार करती
सच में ऐसी शब्दों में बागबान के जैसी
कहु क्या कैसे और क्या में बखान करू
हो तुम झील पे मख़मली नाम के जैसी-
आप सब YQ दोस्तों का धन्यवाद देने का दिन आज जन्मदिवस पर है आया,
मैं ना कोई कवित्री, ना बहुत अच्छा लिखती हूं पर आप सब ने हमेशा अच्छे comments करके मेरा मनोबल बढ़ाया।
प्रोत्साहित किया मुझे प्रशंसा का पात्र बनाया,
YQ का सफर आप सब ने मिलकर बहुत खूबसूरत बनाया।
पढ़कर आप सभी की quotes, मैंने बहुत सा ज्ञान पाया,
प्रभु से मेरी प्रार्थना है,आप इस तरह बेहतरीन लिखते रहें,
YQ के माध्यम से हम सब मित्र सदैव जुड़े रहे।-
लगाकर आखोमे मस्कारा,
बाते करती है तू प्यारी,
बिखरे हुए बाल,
और निगाहे तेरी काली !!!
कान मे लगाकर हेडफोन,
रखी है सजा कर हातो मे मेहंदी,
होट तेरे रसिले,
होटो पर हैं कुदरती लाली !!!
जाते जाते बस,
पुछना है आपसे इतना,
कब बुलाती हो हमे,
खाने पे आपके हातो का खाना !!!
😅😜😜😜😜
बस ईसी तरह आपको,
करता हु मै बया,
जन्मदिन की आपको,
ढेर सारी शुभकामना !!!-
साईं आपकी भक्ति का हृदय में भाव हो, ममता की छांव हो..
श्रद्धा की ज्योत हो, मन में ना खोट हो,
तो आने वाली मुश्किलों को टाल देंगे भगवान,
भक्ति सफल हो जाती हैं जब इंसानियत का हृदय में हो स्थान...
वाहेगुरु कहो ,अल्लाह कहो ,या कहो ओम साईं राम ,सब में उसकी ज्योत है अनगिनत उसके नाम...🙏-
Peace in the mind, love in the heart is the key, to a soul that's happy and negativity free.😍
-