ना जाने,
कितनी बार,
"उलझा" हूं तुमसे,
तुम्हे "सुलझाने" के लिए.....
-
जब भी मैं देखता हूँ, मुझसे हर बार नज़रें चुरा लेती है,
मैंने कागज़ पर भी बना के देखी हैं आँखें उसकी।
-
That I will not promise anything,bcoz promises are made to be broken ;
I will prove myself nd my thoughts through my efforts.-
हो मुनासिब तो ख़ुद से कभी अपना राब्ता करके देखना,
आये आँखों में शर्म तो निगाहों को नीचे झुकाकर देखना!
अपने गुनाहों को ख़ुद एक बार क़बूल करके देखना,
गलतियों से लेकर सबक कुछ अच्छा करके देखना!
भटकाएं जो तुम्हें रास्ता उन से दूरी बनाकर देखना,
आएं क़भी ग़म के बादल तो सुख की छाया का भी इंतज़ार करके देखना!
नहीं मिले किसी से ख़्याल तो उस तरफ़ पलट कर भी मत देखना,
लेकिन किसी के लिए भी अपनी अहमियत कम मत होने देना !!
_Rupali (अनकही ✍️✍️)
— % &-
I don't want to Say'I love you''
But,i will show my love & Give my love to you!-
Everyone has a unique identity,
so find out your expertise before jealousy.
DON'T get jealous, it will burn you.-
Never thought..
That things happens to me..
the worst Never expected..
I get that ..
Suffered a lot..
Still the pain is/will be remain..
Why??-