अभी ये बादल बरसे नहीं
अभी ये रोशनी खिली नहीं,
ये बाग, है अभी भी वीरान सा
हाले दिल, है अभी मद्धम चिराग सा ।
अभी ना जाओ छोड़ कर
के दिल अभी, भरा नहीं ।-
The language of my heart
नेमतों के भंडार में
इंसानों का है वजूद
हुई बेसब्र निगाहें जिसकी
बेकदर रहा है वो जिंदगीभर।-
लफ़्ज़ो के आँगन में
कमी नहीं है गुलो की,
कुछ गलत मुरादो से
महक की कमी नहीं होती.-
बादलों की गोद से
निकल ती है
कुछ किसानों की उम्मीदें,
कुछ शायरो की शायरी,
कुछ चित्रकारों की कला
और कुछ आशिकों की मोहब्बत ।
ये बुंदे,
समंदर सी आस है
दुनिया की जान है
खुशबू का भवर है ।
कितना फर्ज किया है खुदा ने
एक नन्हीं सी बूँद पर,
फिर भी बिखर जाते हैं ये
ज़िम्मेदारियो से भीग कर।
-
Like a ray of light
For the dark shadows,
A missing piece
For any solution,
A wide smile
In any situation,
A lost traveller
In our little conservations,
And a best friend
Till our last breath.-
नजरो में इंतजार की बस्ती है
लफ्जो में मोहब्बत की हस्ती है,
मुकम्मल हो जाए जो नुक़्ता मेरा
वही आयत की अब कमी है।-
ख्यालों की वादियों में
दुबते रहे हम,
जिंदगी के लफ्जो मैं
कहानी बन रहे हैं हम ।-
एक हवा का झोंका
ले गया शाखाओं का नूर,
न बचे उसके जड़
सिर्फ रह गया उसका खाकी गुरुर।-
कहा जाना है ?
जहा
बदर की कोई शब न हो,
गुलजार की कोई हद न हो,
गुजारिश की कोई चाह न हो
तमन्नाओ का कोई मुकाम न हो।
गुलो का कोई मौसम न हो
समंदरों का साहिल न हो,
बुग़्ज़ की एक बूंद न हो
समय की कोई उम्र न हो।
जाना है बस यही
जहां हयात बाद उलमौत हो मुतमइन,
ये रुतबा है बस वहा
जिस दिल में बस्ता है खुदा।-
तसव्वुर होने से
आई आखों में एक चमक ,
नज़र में जब शामिल हुए
विरान दिल में हुई गुलो की महक।-