शौक की उम्र में हम,
सब्र करना सीख गए!!-
कोशिश करता हूं,
अपने जज़्बातों को
शब्द देने की।।
अपने तजुर्बो को
अल्फ़ाज़ देने की... read more
सलीक़े से हवाओं में,
जो ख़ुशबू घोल देते हैं,
अभी भी कुछ लोग बाकी हैं जो;
मुश्किलों में भी मीठा बोल लेते हैं।
-
मेरी पलकों को नम करके आँशू छोड़ जाते हैं..
ज़ब भी मुझे तेरे संग बिताये वो पल याद आते हैं।।-
आप ना..हमेशा मुस्कुराते रहा करिए..
एक तो मुस्कुराने से आप बहुत क्यूट लगते हो,
दूसरा मुफ्त में दुश्मन का खून भी जलता है।।-
आज बहुत दिनों बाद पढ़ा तुम्हे,
शब्दो की गहराइयों से याद आयी बहुत..
तेरी याद क्यूँ आती है ये तो मालुम नहीं,
लेकिन जब भी आती है अच्छा लगता है।।-
कुछ लम्हेँ....
और उसमें बने कुछ रिश्ते,
हम कभी भी भुला नहीं पाते..
चाहे फिर वो अच्छे हो या बुरे..।।-
समंदर की तरह दिल है गहरा तेरा,
खुशियों से भरा रहे दामन तेरा।।
जन्मदिन के यह खास लम्हें मुबारक हो,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक हो।।
-
कुछ बता देता हूँ, कुछ छुपा लेता हूँ..
और तेरी तस्वीर के सहारे थोड़ा मुस्कुरा भी लेता हूँ।। 😊-
तेरी आँखों में मुझे सूखा समंदर दिखाई देता है,
हाँ मैं जानता हूँ,
तु मुस्कुराती है दुनिया के दस्तूर निभाने के लिए..-