QUOTES ON #BATUNI

#batuni quotes

Trending | Latest
31 OCT 2020 AT 12:14

फिके पड जाते हैं मेरे लब्स,
जब उस्का चेहरा सामने आता है ।
हमारी नैनो से नैनो की बात भी,
तब कम पड जाती है।
जैसे हात मे पकडी मिट्टी,
हातो से फिसल जाती है।

याद ऊसे करूं,
तो उसके बाते याद आती है ।
अगर बाते में उसेसे करू,
तो मुझे चुप करके....
वो बातूनी हो जाती है....।

-



प्रेम कविताएं इतनी बातूनी होती हैं कि वो,

विरह के रोगी को भी प्रेम गीत गुनगुनाना शिखा देती हैं..!

-


7 FEB 2021 AT 9:09

रहस्य उद्धाटन

"पुरुष महिलाओं से
होते हैं अधिक बातूनी"
समाज शास्त्र के प्राध्यापक की
यह टिप्पणी
समाचार-पत्रों में पढ़कर
महिलाओं के पुलकित हो गए मन
और तुरन्त किया
एक सभा का आयोजन
जिसमें उन्होंने
प्राध्यापक के रहस्य-उद्धाटन का
रहस्य खोला
और पूरे सात घंटे
लगातार बोला

-


26 AUG 2020 AT 7:51

सारी रात तारों से बात करने में गुजार देता है
अँधेरी काली रातों में
ये बड़ी मुश्किल से वक़्त गुजारता होगा
ठहर जाता होगा इसका भी वक़्त
जब ये किसी अपने की सूरत निहारता होगा
चाँद कितना बातूनी है
ये बात सिर्फ आसमान जानता होगा

-


7 MAR 2020 AT 23:41

सोचा तुम्हारी चुप्पी तोड़ती हूँ
तुम्हें अपनी बातों से जोडती हूँ
बेहद बातूनी हूँ मैं
ऐसा कहते है सब
पर मैं तो बस आँखो से बोलती हूँ

-



मैं बेजुबां सा इश्क
तू लड़की बहुत बातूनी सी है

-


16 JAN 2021 AT 9:11

एक बातुनी इंसान का मौन धारण कर लेना
सबसे भयानक घटनाओं में से एक है। ।

-


24 JUL 2022 AT 21:25

जो लोग ज्यादा बात करते है ।
लोग उनको कुछ भी बोल के चले जाते है।
क्योकि वो लोग बात दिल पे नही लेते ।
यही बात उनमे सबसे बड़ी अच्छाई,
और सबसे बड़ी बुराई होती है ।

-


2 FEB 2023 AT 13:54

सबके मुँह पर ही बात कह देने वालों
को भी पीठ पीछे बात करते देखा है
🤣🤣🤣🤣🤣

-


18 APR 2022 AT 7:03

Some memories and some people are unforgettable.I want to thank you for the memories and hoping for much more to come.Travelling is much more soothing with you by my side 😃

-