Pushp Harshwal   (पुष्प की कलम से📝)
133 Followers · 29 Following

read more
Joined 28 July 2018


read more
Joined 28 July 2018
18 FEB AT 22:49

शायद हम नादां थे
जो दुनिया को पहचान ना पाए,
करते रहे सब इस्तेमाल हमारा
और हम समझे हम ख़ास है उनके!!

-


8 FEB 2023 AT 17:02

मन कुछ कहना चाहता है
पर जुबा साथ नहीं देती,
मन रोना चाहता है
पर आंखें साथ नहीं देती,
लगाना चाहता हूँ गले तुम्हें
पर बाहें साथ नहीं देती,
किए लाखों जतन तुम्हें पाने के मैंने
पर कमबख्त मेरी किस्मत मेरा साथ नहीं देती!!

-


9 AUG 2022 AT 18:56

तुम्हारी उड़ती हुई जुल्फे और
उन से छनकर आती शीतल चाँदनी,
चाँद की हल्की हल्की रोशनी
इस नूरानी चेहरे को और भी खूबसूरत बना रही हैं,
ये मंद पवन के झोंके
कान की बालियों से अठखेलियाँ कर रहे हैं
और पायल की मधुर झनकार
सारा समा संगीतमय कर रही हैं,
ढक गया वो चाँद शर्मा कर बादलों की ओट में
”पुष्प” इस उलझन में हैं
कौनसा चाँद ज्यादा प्यारा हैं….
वो जो आसमा में है या
वो जो मेरे साथ हैं,
जवाब देना मुश्किल हैं
उलझन सुलझाना मुश्किल हैं,



-


17 JUN 2022 AT 21:07

माना मंजिल दूर है
रास्ता कठिन है,
थका हूँ, पर
हारा नहीं हूँ!!

-


17 JUN 2022 AT 18:11

ये जो बारिश है,बादलों का गुनाह नहीं
वे भी अपना मन हल्का कर रहे हैं बरस कर!

-


13 JUN 2022 AT 20:57

ये काली घटा कुछ यू छाइ है
जैसे किसी गोरी के आँखों में काजल लगा हो,
ये मस्त पवन कुछ यू चल रही है
जैसे बिखरी जुल्फे संवार रही हो,
मंद बारिश की बूंदे कुछ यू गिरी है मुख पर
जैसे गुलाब की पंखुड़ियां पर ओस गिरी हो,

-


3 JUN 2022 AT 16:38

एक ख्वाब अधूरा रह गया
एक जाम अधूरा रह गया,
हमने किया था उनसे जो
वो प्यार अधूरा रह गया,
वादा था उम्रभर साथ देने का
पर ये जिंदगी धोखेबाज निकली
और जो उम्रभर का साथ था
वो साथ अधूरा रह गया…..

-


3 JUN 2022 AT 16:26

तुमने बोल कर तो कह दिया
कि हम तुम्हारे नही,
पर जानते है हम
हमारे बिना तुमने पल भी गुजारे नही
रुह से जुड़े अहसास को
कैसे मिटाओगें
क्या जी सकोगे
किसी और के सहारे कभी।।

-


3 FEB 2022 AT 17:47

सर्दी की सुनहरी शाम में
गर्म चाय
और तुम्हारा साथ
समा और सुनहरा बना रहा हैं…
— % &

-


30 JAN 2022 AT 10:16

चाहत है कितनी बताया करो ना,
हक तुम अपना जताया करो ना,
झूठी मुस्कान लेकर मिलते हो सबसे,
मुझसे तो अपने आंसू ना छिपाया करो ना..— % &

-


Fetching Pushp Harshwal Quotes