बांकेबिहारी तेरी
लीला है न्यारी
कृष्ण सी डगमग
चाल बड़ी प्यारी
राधा सी जगमग
मुस्कान तुम्हारी
राधाकृष्ण के प्रेम का
रूप तुम बांकेबिहारी॥
🧡💙-
तेरे चरणों की धूल ही मिले, कुछ ऐसा कमाल हो जाए
सुना है तेरे चरणों के दर्शन, तो नसीब का खेल है-
तेरे चेहरे की मुस्कान देख आया,
स्वर्ग को धरती पर ही देख आया।
अब इच्छा नहीं देखने की कुछ भी,
मैं बांके बिहारी की झलक देख आया।
-
काश! वृंदावन नगरी मैं भी जा पाती।
अपने प्यारे के दर्शन मैं भी कर पाती।
देख कर अपने प्यारे बांके बिहारी को,
खुशी के मारे अंखियाँ नीर बहाती।
अब भी कोई कृपा कर दो ना मोहन,
काश! दर पर तुम्हारे मैं भी आ पाती।
जानती हूँ जो करोगे अच्छा ही करोगे,
पर लालसा अपनी मैं रोक न पाती।
अब भी समय है तुझसे है आस बड़ी,
सुरतिया पर तेरी मैं बलिहारी जाती।
"श्रेया" की यह आस पूरी करो कान्हा,
काश! वृंदावन नगरिया मैं दौड़ी आती।-
Me- I'm alone 😭
Krishna- No my child I'm with you.
Me- I can't see you Prabhu!
Where are you?
Krishna-(smiling) I'm that drop of water
of your eye,
I'm the smile on your face, I'm your breath,
I'm everywhere my child. Just feel me😇-
बारिश गई, सावन गया ,
गया अब राखी का त्योहार
सबसे मनमोहक, सबसे प्यारा
मुरलीमनोहर का आया है त्योहार
अब आ भी जाओ मोरे कान्हा
इंतज़ार में खड़ा है सारा संसार ।-