Aap bhut bade log
Ho saheb humse kaha
Baat karte ho-
माना कि आप बहुत बड़े लोग हो साहब.....
पर क्षमा करिएगा आपकी बातों से तो ऐसा नहीं लगता!-
उन्होंने कहा कि तुम मेरा कुछ नहीं उखाड़ सकते!!
हम भी नवाब ठहरे मुस्कुरा के कहा.......
सही समझे हैं जनाब उखाड़ना हमारे यहाँ का रिवाज नहीं है,ये आप जैसे बड़े लोग ही कर सकते हैं!!!-
" The Elderly "
वो बड़े है,
पके घड़े है।
नए कमरों में पुरानी चीजे कौन रखता है,
नए जमाने में पुराने ख्याल कौन रखता है।
एक बार बोलकर तो देखो,
अपनी बाहें खोलकर तो देखो,
थोड़ी उनकी सुनकर तो देखो,
यूंही नहीं है चहरे पर उनके झुर्रियां
झुर्रियां, सही है उन्होंने बहुत मजबूरियां
मजबूरियां, क्यू रखते हों इतनी दूरियां
दूरियां, सहलो उनकी थोड़ी गालियां
वो बड़े है,
पके घड़े है।-
सुख अक्सर छोटे-छोटे घरों में मिला करता है,महलों में तो सिर्फ आराम मिलता है।
-
वो जो हर बार तुम मेरी औकात पूछा करते हों,
बस वही पे तुम अपनी औकात बता जाते हो !
🙏🙏🙏-
अच्छे कामों की ज़ुबान नहीं होती,
वो बड़े लोग है शायद
इसलिए उनसे खामोशी से इबादत भी नहीं होती...
©Devika Parekh
-
"Flane😏
Tholi taalif kl lo meli,wlna upal jaoge to god ko kya mooh dikaoge😝-
Bade ashiyano me Rhne wale aksar risto ko kaha tawjjo dete hain,
Ashiyano chhota hi ho magar dil bada hona chahiye, apne to yaha rha karte hain-
कुछ सम्प्रदाय के लोग अपने अस्तित्व को लेकर इतना डरते हैं कि दूसरे सम्प्रदाय के देवी देवताओं की मूर्तियाँ तोड़ मंदिर को विध्वंस कर देते हैं।
कायर!!
-