QUOTES ON #BAARISHEIN

#baarishein quotes

Trending | Latest
8 FEB 2021 AT 10:48

समुंदरों के तो हज़ारों दिवाने हो गये
कतरों के ना जाने कहां ठिकाने हो गये ।

जिसको कभी बसाया था ख्वाबों ख्यालों में
आलम ये हैं उसको भुलाये अब जमाने हो गये ।

कितनी बेताब हैं बारिश,जमीं से मिलने के लिए
तस्दीक ये हैं कि देखो मौसम भी सुहाने हो गये ।

इस दौर में इश्क के मायने बदल से गये हैं
दिल से प्यार करने वाले अब पुराने हो गये ।

गमों का साथ मिला हैं मुझे कुछ इस कदर कि
साथ छुड़ाने में कई पहचान के मयखाने हो गये ।

वक्त के साथ चलने को आदत होनी चाहिए
खिलाफ जाने वाले सब के सब वीराने हो गये ।

-


17 JUN 2019 AT 16:43

बरसती इन बूँदों को देखो,मचलती इन हवाओं को समझो,
बात ज़रूर ये कुछ कहना चाहती होंगी, राज़ ज़रूर कुछ खोलना चाहती होंगी,
पर अफ़सोस जब तक तुम्हें ये महसूस होगा...
बरसात ये बीत चुकी होगी ।।

-


28 NOV 2021 AT 19:30

बारिशें, बारिशें, तू कर दे, ऐ ख़ुदा, तू बारिशें
होंठों पे, यार के मेरे, ठहरी है जो हँसी
वो थोड़ा शरमा के, मुस्कुराने है लगी
पलकों को वो अपनी, तितलीयों की तरह
खोलती, बन्द करती, उड़ाने है लगी
बारिशें, बारिशें, तू कर दे, ऐ ख़ुदा
🎸🎶
सावन भी, भीगा भीगा सा, यूँ देता है मज़ा
याह ख़ुदा, यार मेरा, जब भी है मुस्कुराता
फूलों सी महकती, है उसकी, प्यारी सी हँसी
बादल बन, मेरा भी मन, यूँ आवारा, है हो जाता
दिल की, हर धड़कन, कह रही, बस यह ही, फिर सदा
बारिशें, बारिशें, तू कर दे, ऐ ख़ुदा
🎸🎶
पिघल जाता हूँ मैं, तेरी इस, प्यारी सी अदा पे
लौट आती है, होंठों पे, जब मुस्कुराती हुई, हवा ये
चमकता है चाँद जैसे, हाय चमकती, तेरी हँसी ये
आ जी लूँ, तुझे मैं अपनी, धड़कनों में बसा के
आ काला, इक तिल लगा दूँ, जो नज़र ना, तुझे लगने देगा
बारिशें, बारिशें, तू कर दे, ऐ ख़ुदा
🎸🎶
गुलाब की तरह, तेरे होंठों की, हैं यह पंखुड़ियाँ
महकती हैं, साँसों में तेरी, इसकी यह शोखियाँ
तेरे गालों, पे है जो, इसका निखार, वो है, नूर ख़ुदा का
शरमाए जब भी तू तो, ओ यारा मेरे, लुट जाए चैन मेरा
इस हसीं अदा पे, यारा मेरा, दिल हो चुका है, यूँ फ़िदा
बारिशें, बारिशें, तू कर दे, ऐ ख़ुदा 🎸🎶
Sun💕L ⭐An🎵Prerna🖋️⭐

-


4 JUL AT 22:16

....

-


24 SEP 2020 AT 12:05

Mausam h baarish ka, aakr Kuch pal sang bitaana tum...
Mausam hai baarish ka, aakr Kuch pal sang bitaana tum
Tere sang bhigne ki khwahish h....
Tere sang bhigne ki khwahish h, ho ager mumkin.. To es barsaat thehr jaana tum
Kahte h log baarish me dua kabool hoti h,
Kahte h log baarish me dua kabool hoti h, ho ager ejajat to maang lu tumhe !!!!

-




तुम्हे बारिश बड़ा याद करती हैं,
आज भी मुझसे तेरी बात करती हैं।

-


31 AUG 2020 AT 12:16

उड़ने वालों को ज़मी पर ले आती हैं,
ख्वाहिशें बादलों से बारिशें कराती हैं।

-


14 AUG 2019 AT 3:06

Ye Baarishen, Ye Sard Hawa Aur Tumhara Saath..
Lagta Hain Jaise Kal Hi Ki Ho Baat..!!

-


20 APR 2021 AT 19:48

तेरा निशां भी मिट जायेगा
शिफा की बारिशें होगी जब

तेरा दीया भी बुझ जायेगा
फिज़ा में बारिशें होगी जब

© सुहैल अनवर

-


5 SEP 2020 AT 22:46

कभी बेपनाह बरसी कभी गुम सी हैै
ये बारिश भी कुछ कुछ तुम सि है

-