QUOTES ON #AZAADBHARAT

#azaadbharat quotes

Trending | Latest

आजाद भारत के आजाद
नागरिक हैं लेकिन धरोहर
में मिले संस्कारों के
बेड़ियों ने कैद कर
रखा हैं...
❤️🖤❤️
Nostalgia

-


15 AUG 2021 AT 8:10

जो जन्मा है इस धरा पर है बङा नसीबों वाला
इस वतन‌ का भी है सौभाग्य बहुत ही खूबसूरत सा निराला
इस अचला का भी तो हमने माथे तिलक लगाया है
भारत माता की कर के जय जयकार हमने अपना भाग्य जगाया है
शहीद होने वालों की संख्या बहुत तमाम है
कभी गांधी तो कभी भगत बहुत ही ऐसे नाम है
इस वतन‌ के लिए शहीद हुए नाम बहुत ही कमाल है
वो कहां गए, वो कहां गए, ये उनके अपनों के सवाल है
जहां भी है वो ख़ुदा की गोद में सलामत है
आने नहीं दिया उन्होंने हमारे वतन पर कोई क़यामत है
जगा दिया किस्मत वतन‌ की करा कर इसको आज़ाद
नया सवेरा दिया इसको, दिया नया सा साद
सदैव मुख पर रहेगा नारा, " भारत जिंदाबाद, भारत जिंदाबाद"।


-


15 AUG 2020 AT 10:18

ना भूलना आज़ाद हो तुम,
आज़ादी एक कहानी है।
सरहद पर खड़े वीर सैनिक,
वीरों की संघर्स कहानी है।
बलिदानों से बना है ये,
भारत एक कहानी है।

-


15 AUG 2018 AT 11:47

Yom e aazadi Mubarak dosto

Ay ilaahi aapke pasandsedah maheene me hamaare mulk ki aazadi ka din aaya hy 👼👼👼
Ay malik is maheene ki barkat se hamaare mulk ko hasideen k hasad se ashraar k shar se tangnazro k ta"assub se hifazat frmaa 🇮🇳🇮🇳🇮🇳

Aameen_summaamern_

-


26 JAN 2021 AT 0:42

जैसे रंग सबके अलग है फिर भी यह इन्सान है
जो क्या हुआ बंटा है यह 28 टूकड़ों में यह मेरा हिन्दुस्ता‌ है,
धर्म है यहां कई बंटा यहां अल्लाह और राम हैं
जब बात हो विभिन्नता में एकता कि तो यह मेरा हिन्दुस्ता‌ है,
किसी के आने पर नमस्ते किसी के जाने पर नमस्ते जब कोई पूछे यह संस्कार कहां है तो सुनो यह मेरा हिन्दुस्ता‌ है,
कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से अरूणाचल प्रदेश तक फैला यह मेरा हिन्दुस्ता‌ है,

आता सिर्फ दो दिन आजादी का मौका जशन का
लेकिन जरा बात करो आजादी कि फिर देखो हर तरफ जशन ए आजादी है क्यूंकि यह मेरा हिन्दुस्ता‌ है,

झुलसती गर्मी से लेकर ठुठराती बर्फ में खड़े वो देश का सैनिक रातों को जाग कर हमें सुलाए वो देश कि पुलिस
कैसी भी हो परिस्थिति डटकर खड़ा यह मेरा हिन्दुस्ता‌ है,
लाल किले पर तिरंगा मन में सम्मान दिल में खुशी जुबां पर पहले आप यह मेरा हिन्दुस्ता‌ है,
सारे जहां से अच्छा यह मेरा हिन्दुस्ता‌ है।
यह मेरा हिन्दुस्ता‌ है।।🇮🇳🇮🇳





-


23 JAN 2022 AT 8:51

मेरे देश के सैनिकों के लिए

कौन कहता है रहने को घर नहीं है मेरे पास
मैं आसमाँ को छत और ज़मीन को बिस्तर रखता हूँ
सो जाता हूँ कहीं भी साथ मे तकिया नहीं रखता
मैं अपने हाथ के ऊपर ही अपना सर रखता हूँ

परवाह नहीं हैं मुझे की हो जाऊँ कुर्बान देश पर
माँ तेरे हाथों में, मैं अपना मुकद्दर रखता हूँ
हार मानना मेरी फितरत नहीं है दोस्तों
लडता रहता हूं अंत तक मरने या जितने तक
सबर रखता हूँ।

ये ज़रूरी नहीं कि कोई महबूब हो मेरा
मैं अपने हौसले को अपना हमसफर रखता हूँ
मैं परहेज करता हूं कायरो की सोहबत से
ऐसे लोगों को दहलीज के बाहर रखता हूं

मुझे ज़रूरत नहीं पड़ती बंदूकों और तलवारों की
मैं अपने हाथ में हथियार का असर रखता हूं
हिंदुस्तानी हूं हराने की ताकत है मुझमें
मैं अपने दुश्मनों का नाम सिकंदर रखता हूं।

-


21 JAN 2020 AT 17:58

PATRIOTISM HAS NO RELIGION
-देशभक्ति का कोई धर्म नही होता

शायद सभी भारतीय 1947 में हज़ारो जिन्नाह का विरोध कर देते । जैसे आज कर रहे है किसी बाग में देश के कई हिस्सों में तो आज मेरा हिंदुस्तान इतने भागों में न बटा होता , न कागज़ दिखाने पड़ते , न आज़ादी के फिर नारे लगाने पड़ते ।

वो हुकूमत मिलने पर ज़ालिम है
क्योंकि 1947 में चुप थे जो आलिम है
हिंदुस्तान कट बट चुका है पहले भी
अब तो बस टुकड़े चुनने बाकी है
कब की जल चुकी है एकता की चिता
अब तो बस अस्थियां चुनना बाकी है
दिल्ली तो कबका उझड़ चुका है
बस सियासत का धरना बाकी है
इश्क़ मर कर फिर ज़िंदा होगा
नफ़रत के शहर में ये उम्मीद बाकी है
अब जो बटा उसे एक करने की बारी है ,
कश्मीर मिला अभी पूरा देश ही बाकी है

#BlameGame
#यशठकुर







-


12 SEP 2020 AT 22:55

Swatantrata ka mol jaan lo Jara
Firse itihaas padh lo Jara
Kab Tak rahoge pinjre ke panchi
Kabhi toh aasman me uchi udaan bharke dekho toh Jara
Kabhi pucho uss fauji se
Swatantrata ka mol
Kabhi toh padho Bhagat Singh
Ke bol
Kab Tak nazre jhukate rahoge
Kabhi toh dekho uss Tirange ki aur

-


15 AUG 2019 AT 10:10

Hum azaad nahi huye hai
Bs humara pinjarah bada ho gya hai

-


5 JAN 2022 AT 20:44

काश मेरी आज़ादी नें
मेरे बच्चों मेरे नागरिकों को
मन से आज़ाद किया होता
तो आज इस महोत्सव का
अमृत मुझ में नई ऊर्जा
का सन्चय कर देता
और मेरे तन से लिपटे
तिरंगे के केसरी को
और भी सुर्ख कर देता
इसी आशा से आह्वान करती है
तुम्हारी ये भारत माँ
जिस आज़ादी नें अवसर दिया
खुली हवा में श्वास लेने का
उसे सम्भाल कर रखना हमेशा

-