बगल से आई एक रिवायत
कुछ चुलबुली सी छुपी हुई है शिकायत
चलो बताओ सब खैरियत?
आजकल खत आता नहीं है
वक्त कट जाता नहीं है
तुम ही तो हो मेरी मिल्कियत
चलो बताओ सब खैरियत?
आसमां का रंग आज निखरा सा है
कुछ तो है जो संवरा सा है
सतरंगी सा है सब कुछ
आओ बताओ कुछ तो कैफियत
चलो बताओ सब खैरियत?
खुली फिज़ा हो जहां
हो तेरी ही ज़मीं, तेरा ही आसमां
तमन्ना है कि बस कायनात हो हम पर मेहरबान
आओ ज़ाहिर करो रुहानियत
चलो बताओ सब खैरियत?
-
And, I try to put emotions into words 😇.
//हर एक ले... read more
देखा एक ख्वाब तो अब सिलसले हुए
कैसे मैं जियुगीं अगर फासले हुए
जुड़ गयी है तेरी मेरी एक कहानी
मैं हूँ तुम्हारी और तुम मेरी ज़िन्दगानी
आसमां में जैसे बसते हैं सितारे
वैसे ही तो हो तुम हमारे
मेरे उपर रोशनी का साया बरसाते हो
हाँ, मुझे पता है कि मुझे देखकर चुपके से मुस्कुराते हो
तुम्हारे ही तो रंग में मैं बहती हूँ
क्या बताऊँ तुमसे कि बस तुम्हारा ही किस्सा कहती हूँ
कभी कोई खता हुई हो मुझसे तो उसके लिए बस माफी हो
क्योंकि एक हमसफ़र मेरे लिए तुम काफी हो I
-
एक सूखी हुई रेत का है मंज़र
यहाँ तो है एक ज़मीं जो पूरी है बंजर
भूरी रेतों से किलों की ओर एक खूबसूरती बसती है
इनके ऊपर से जो चिड़िया पंख फैलाये उङती है
खुशहाली से खुलकर हंसती है
नीले आसमां में है एक इनायत भरी सतरंगी कमान
जहाँ रेत में भी खूबसूरती बसे उसे कहते हैं 'राजस्थान'
-
खूबसूरत सितारों से भरी आज है एक सरवरी
ये वो खुशहाल महीना है जिसमें चमकती हुई है हर दुपहरी
जहाँ धूमिल सा कोहरा और ठंडी ओस से हो एक मुलाकात
वहाँ इनायत भरी होती है हर एक बात
जहाँ प्रकृति दिखे खुशमिजाज सी और हरी भरी
क्या बात है, इस मास को हम कहते हैं ' जनवरी'-
A shimmering day with an adequate elation
Let all plight to have a cessation
" Contentment " is a pious creation
Dip inside in its subtle shade
Never let it to get a fade
Enjoy and stay blessed with every delight
The surrounding of an almighty has an exhilarating sight
Always keep succeeding and don't have a fear
To the term "work hard" completely adhere
Wishing you all a very happy new year-
मौसम के भी होते हैं बहुत प्रकार
अनगिनत होते हैं इनके आकार
जीवन में हंसते रहना ये हमें सिखाते हैं
खुशहाली के अनेकों रंग ये हमें दिखाते हैं-
To the god
With all my heart applaud
A beautiful thanks for the birth
A subtle acknowledgement for squaring me on the earth
A gratitude for giving me an existence
An acknowledgement to you for squaring my presence
To you a huge gratitude for my attainment
Giving all paragon thanks to my omnipotent
Much obliged to you for all the contentment
Thanks for this subtle settlement
Much obliged that you take away my grief
By providing me happiness you make it very brief
An enchantress blessing is our " Nature"
Oh Almighty! You have made us all a kind creature
A humanity lies in every personage
To fulfill their dreams they have courage
" Waltzing " has taken place in a human's vision
How beautiful is your creation!
I am hugely thankful to deity for everything in plethora
Everything around us is a subtle aura
Only a wish to you that make everyone full of victory
Make them all shine like an ivory
Let everybody to achieve a high laud
This is my letter to god
-
The nature is always young and never gets older
It is so subtle and extraordinarily bolder
Never forget that, " Beauty lies in the eyes of the beholder "-
There were two ways
Choose the optimistic one, the heart invariably says
The rugged and firm one takes to the pinnacle
That marvellous track leads to a miracle
Travelling through the dark defines an aura of being blind
Be diligent and fanciful kind
Keep saying to yourself
That I will surely crack it thyself
A determined person always reaches at the top
And nevermore has a notion of being snob
An optimistic person does wholly elevated struggle
Always remember that, " There is light at the end of the tunnel "
-
कभी धूप का उजाला तो कभी पेङ का छाया हो
कभी सूरज की रोशनी तो कभी चांद का साया हो
कभी ओस की बूंदें तो कभी बादल पानी बरसाया हो
सही कहते हैं सुंदरता आंखों में बसती है
वही समझता है जिसने कभी उस नज़र को अपनाया हो
-