लव मैरिज : जो होता है अच्छे के लिए होता है।
अरेंज मैरिज : जो होता है बच्चे के लिए होता है।-
इन काली रातों से क्या डरना
हम तो उनके घर में डरकर जीते हैं
जिसके अंदर इंसानियत ही नहीं
बस उसी मजबूरी को मोहब्बत का नाम देते हैं-
अरेंज मैरिज है यार...
धीरे-धीरे सब ठीक हो ही जाएगा
कैप्शन में पढ़ें..
👇-
तुम्हारे सिंदूर को
जगह तो दे दी
अपनी मांग में।
अब ये भी बता दो,
ये रंग प्यार का है
...या समझौते का?-
तू मेरा मौन, मैं तेरी चीख बन जाऊं,
शब्दों को तू ढूंढे, मैं तेरी लेखनी में आऊं....
तू मेरा सपना, मैं तेरी हकीकत बन जाऊं,
रास्तों को तू ढूंढे, मैं तेरी मंजिल में आऊं...
तू मेरा अजनबी, मैं तेरी मोहिनी बन जाऊं,
दूल्हा बनकर तू निकले, मैं दुल्हनी श्रंगार में आऊं...-
मैं प्रेम लिखूँगीं तुम पढ़ लेना,
बिन देखे मेरी सूरत तुम गढ़ लेना,
जाने कब होगी तुमसे आँखें चार,
वीडियो कॉल में होगी बातें हरबार
कमियाँ एक दूजे की कर स्वीकार
केवल दो इंसान नहीं मिलेगें दो परिवार,
पारिवारिक रजामंदी से मिल लेगें एक दो बार,
कौन कहता अरेंज मैरेज में नहीं होता प्यार।
-