Aaj shant rehne wala
Kal bolne ko tarsaa bahut hoga.....-
न जाने कौन सी बात आखिरी हो जाये,
मिलते रहो दोस्तों और करीबियों से
न जाने कौन सी मुलाकात आखिरी हो जाये-
तुम लिखना एक कबिता मुझपर
मेरी आँखों के बजाए उसमे छुपे दर्द पर
तुम लिखना एक कविता
मेरे होंठो के बजाए मेरे शब्दों पर
तुम लिखना एक कविता
न लिखना मेरी सुंदरता पर तुम कुछ
तुम लिखना मेरे हृदय की पवित्रता पर
तुम लिखना एक कविता मुझपर
मैं चाहती हूं ये दुनिया मुझे वैसे देखे जैसे तुम मुझे देखते हो।।
तुम वो सब लिखना उस कविता में जो तुम अक्सर ही मुझसे कहते हो.....
"तुम्हारे खुले बाल तुम्हारी आजादी का प्रतीक हैं। उन्हें किसी के कहने पर कभी मत बांधना।।"
"तुम्हारी आँखों मे एक दुनिया बसी है पूरी, तुम कभी केवल खुद में सिमट कर मत रह जाना।।"
"तुम आवाज में समेटे हो अपने कई लोगों के दिल की बाते, इसे कभी रोकना मत।।"
"है तुम्हारे पैरों के नीचे दुनिया, तुम कभी पैरों में बेड़ियां मत पड़ने देना।।"
और भी न जाने क्या क्या....
तुम वो सब लिखना जो तुम कहते हो, जो नही कहते.....
तुम मुझपर एक कविता लिखना।।-
भविष्य में कभी कोई प्रेम के विरह में टूट न जाए
इसलिए श्री कृष्ण ने सदियों पूर्व प्रेम किया
प्रेम जिया
लेकिन प्रेम करने पर बाद में होने वाले विरह से डरकर प्रेम करना बंद नही किया!!
और अंततः विरह भी झेला।।
प्रेम के हर पड़ाव का जीवित उदाहरण राधा कृष्ण है।।-
हर व्यक्ति की जिंदगी में न एक ऐसा शख्स जरूर होना चाहिए जिससे मिलकर वो स्वयं को हल्का महसूस करवा सके।।
अपने अंदर की थकान को निकाल सके
खुल के जी सके।
खुशी और दुख के पहलू बांट सके।।
और अगर आपके पास एक अच्छा दोस्त है न, तो यकीन मानिए आप बहुत खुशनसीब हैं।।
-
पहन लिया है उसने तेरे इश्क़ का तोहफा,
अब वो चलेगी तो घर में तेरा इश्क़ गूंजेगा।।-