Soldiers, you all have wiped off our sorrows as you all take the most important responsibility in your shoulders to make India a safe nation.Standing on the front line you all make your days dark so that we can get a better life. Happiness would have only been a word in our lives if you all wouldn't have sacrificed it.Despite these tough times, you all are always ready to protect your country people with your valiance.India is so proud and fortunate to get such an excellent Indian army. Salute!
-
"Life is a battle, fear our enemy,
Hope is a weapon, defeat our enemy "
- © Shandilya 'स्पर्श'
-------------------//-------------------------
जो जन्म लेता है उसकी मृत्यु भी होती है,
पर वतन पर मरने वालों की कभी मृत्यु नहीं होती है।
-© Shandilya 'स्पर्श'-
तेरी मोहब्बत सीने में बाकी है अभी
शायद इक रोज़ मैं लौट आऊँगा
तुम उँगुलियों पे मगर
दिन गिन गिन के मेरा इन्तज़ार मत करना...-
एक सैनिक ने क्या खूब कहा है.
किसी गजरे की खुशबु को
महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को
चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू
लग लेना ऐ भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों
को तरसता छोड़ आया हूँ।
Happy army day ...ta all
And respect to all army of my
Country-
सरहदों पर खड़े रहकर ठंड
बारिश ताप सब सहते है
देश की सेवा के लिए जवान
एक पैरो पर खड़े रहते है
लद्दाख चीन की बर्फीली गुफाओं
में हिफाजत में मशगूल रहते है
तो कभी नभ को चीर
हमारी ढाल बनते है
हर दर्द सहकर भी
देश की सुरक्षा करते है
धरती मां के लिए अपनी ये
जान भी निछावर कर देते है
हर भारतीय सिपाही हम देशवासियों
के दिल के करीब रहते है
हम इन वीर जवानों को
शत - शत नमन करते है-
(सलामे-वतन)
शहादत की इबादत करो यारो वरना मुल्क कहीं बिक जाएगा
सर इनको न झुकाया अगर तो कोई तुम पर हुकुम चलाएगा
मेहनतकश के पसीने को फिर कर कोई लगा ले जाएगा
बेईमानी का बेमिशाल बबाल वो जलियांवाला कांड हमें नजर आएगा
सर इनको न झुकाया अगर तो कोई तुम पर हुकुम चलाएगा
....
सलामे-वतन हो प्यार जगत में जो दौर नया वो आएगा
बनेगा सशक्त ये हिंदुस्तान हमारा तिरंगा बुलंदियों को छू जाएगा
शहादत की इबादत करो यारो वरना मुल्क कहीं बिक जाएगा
सर इनको न झुकाया अगर तो कोई तुम पर हुकुम चलाएगा-
"You have never lived until
You have almost died,
And for those who choose to fight,
Life has a special flavour,
The protected will never know!!!"
#ArmyDay🇮🇳-