घर कच्चे थे मिट्टी के पर दिल तो उसका सोना था
ख्वाहिश पूरी कर देते थे जब घर में ना खिलौना था-
ख्वाब अक्सर पूरे होते हैं
बस सपनों में जान होनी चाहिए
अपने अक्सर खास होते हैं
उनसे ही तो पहचान होनी चाहिए-
नक़ाब का सही मतलब, रिश्तेदारों से ही बेनकाब होते है।
कहने को अपने होते है, पर जानें कब गैरों में शामिल होते है।
मीठी छुरी से कत्ल करके, झूठे आंसू बहाने में माहिर ये
दो चेहरे रख़, उससे बख़ूबी निभाने वाले काफ़िर ये।
बेवफ़ाई का सही वक्त, चुनने का हुनर कोई इनसे सीखे।
परिवार होते हुए, अनाथ बनाना कोई इनसे सीखे।
-
Kabhi Kabhi Dil jeetna bhi ek Jung hota hai
Wo Jung
Kabhi Apne se , Kabhi Apno se ...
दिल जीतना भी एक जंग होता है
वह जंग
कभी अपने से, कभी अपनों से।
-
छुपाके रखना पड़ता है कुछ रिश्ते सरेआम नहीं हुआ करते...
एहसासों से बंधे होते हैं इसलिए उनके नाम नहीं हुआ करते...-
दूसरों की खुशियों😊 के लिए मैंने
❤अपनी खुशियों को
मारना खुद से सीखा है 🤫-
ये कैसै सोच लिया तुमने,
हमें तुझसे नफरत हो जायेगी,
वाद-विवाद तो होते रहते हैं, लेकिन
फिर भी अपने तो अपने रहते हैं।।-