कितनी अनोखी बात है ना..
एक औरत जो थोड़ी सी अंगुली कटने पर रो पड़ती है,
वही औरत दुनिया का सबसे बड़ा दर्द भी सह जाती है।
-
दिल में हम ख़्वाहिशों को चुनते हैं
नींद भरी आंखों में सपनेे बुनते हैं।
खुशियों को मेरा ही साथ देना था
ग़म मगर कब किसी की सुनते हैं।
थी तो कोशिश उसको रोकने की
जाने वाले कहाँ किस से रुकते हैं।
अना को अपनी भूलना है बेहतर
हुआ कामयाब वही जो झुकते हैं।
कोई जब साथ न होता हो अपने
दिल से कहते, दिल कीे सुनते हैं।
शेर मुक़म्मल हुए तो सोचा "रिया"
चलो इक ग़ज़ल अनोखी कहते हैं।
-
“ इश्क़ की शतरंज भी
बड़ी अनोखी होती है,
खिलाड़ी चाहे
जितनी भी चालें चलें,
जितनी भी धोखा दें,
पर बाज़ी अगर
दिमाग़ से हो तो
हार भी पक्की होती है। ”-
कभी अपने आप को कोसना मत
की भगवान ने तुमको कैसा बनाया है
जैसा भी बनाया है दुनिया मे सबसे अलग बनाया है।-
जीवन की अनोखी बातें ......
मजबूत बनो हिमालय की तरह ,कोमल रहो पुष्प की तरह
सत्य बोलो ईश्वर की तरह,मीठी वाणी बोलो कोयल की तरह
मन फैला फैला हो अम्बर की तरह,अपने को आज़ाद समझो दुनिया की तरह .........
-
Zindagi Ek Safar
Mil Jaye koi stranger
Gujar do sari Zindagi
The one no more stranger-
कभी खुशी तो कभी दर्द - ए - दिल बयां करते हैं,
हम तुझपे ये जां निसार करते हैं ।
कभी झांक कर देख मेरी इन सरबती आंखों में,
ये मेरे हाल - ए - दिल बयां करते हैं ।।-