Be valuable, not available ✨
-
Dikhti hu cute 🥰,rehti hu mute☝️
Fir bhi log kehte hai ,😯
you have so much ... read more
Don't be afraid to start over. It is a chance to build something better this time..🤞
-
हां हम भी बदल गए हैं.....! लोगों को देखते-देखते हम भी बदल गए हैं..!
बदल गए मानो या संभल गए समझो ...!
अब हम वह नहीं रहे जो पहले थे...!
हम ना चाह कर भी बदल गये..!
हर बात पर मुस्कुराने वाली लड़की...
अब हर बात पर रोने लग गई...
हर बात पर झगड़ा ने वाली लड़की...
अब चुप रहने लग गई....
सब को संभालते संभालते...
खुद को ही संभाल ना पाईं वह लड़की..
हां वक्त के साथ लोग बदल गये.....
तो मुझे वक्त ने बदल दिया था.....
वह क्लास की टॉपर अब....
एवरेज स्टूडेंट बन गई।।
हर बात पर ज़िद करने वाली लड़की...
हर बात को सहने लग गई...
10:00 बजे सो जाने वाली लड़की..
अब 3:00 बजे तक रोया करती है..
सब बदल गए वक्त के साथ...
बस मुझे ही वक्त ने बदल दिया था...
खुद को और अपने सपनों...
को वक्त देने से पहले..
लोगों को वक्त दिया करती थी...
बदल जाते हैं लोग वक्त के साथ पर मुझे वक्त ने बदल दिया था..
जिन लोगों को मैंने अपना वक्त दिया..
आज हमें कहते हैं ..
तूने खुद को वक्त क्यों नहीं दिया..
जिन पर तुम आंख बंद करके भरोसा करते हो...
वही लोग तुम्हें बर्बाद कर जाते हैं..
लोगों को वक्त देते देते वो लड़की खुद को वक्त देना भूल गई..
किसी को उजाड़ कर बसे तो क्या बसे,
किसी को रुला कर हंसे तो क्या हंसे,
किसी और को बुरा ना लग जाए ...सोचते सोचते
वह लड़की खुद ब खुद टूट गई...! Heart-broken but eyes open 👀 💔
-
खुद को इतना बदलना है कि लोग तरस जाए मुझे पहले जैसा देखने के लिए.. माना कि जिंदगी में गलतियां कम नहीं की मैंने! एक बार फिर से कुछ नया करने की बारी आई है !! नए साल में नई शुरुआत करनी है , मुझको एक बार सब कुछ भूल कर फिर से आगे बढ़ना है।हर बात पर रोने वाली अब चुप रहना सीखेंगी।। सब बदल गये अब मैं भी बदलना सीखूंगी! हर शख्स अपने काम में व्यस्त हैं आजकल हम ही रिश्तो को निभाने मैं खोए रहते हैं ,, अब हम भी अपने काम से काम रखेंगे! आजकल लोगों को वक्त नहीं मिलता अपनों से बात करने का हम भी अपने काम में थोड़े मस्त हो जाएंगे?! बात तो अपने-अपने सोच कि होती हैं वरना जो सहना जानता है वह कहना भी जानता है माना थोड़ी लड़ाई ज्यादा करती हूं मैं पर अब थोड़ा चुप रहना सीखना है। प्यार मोहब्बत पर यकीन नहीं करती मैं, एक शख्स ने भरोसा तोड़ा तो इस कदर बदले हम अब किसी पर भरोसा ही नहीं होता!डर था मुझको कहीं वह बदल ना जाए बदल कर मेरा वो डर भी मिटा दिया.... जब भरोसा किया था उस पर मैंने सबसे पहले यही सोचा था अगर वह बदल गया तो मैं कभी भरोसा नहीं कर पाऊंगी अब सच में नहीं कर पाऊंगी अब अकेले रहना सीखना है मुझको किसी से उम्मीदें नहीं रखती मुझको मां-बाप का सर ऊंचा करना है मुझे वह साथ हर पल देते हैं प्यार मोहब्बत का तो नहीं पता पर मुझे रोते हुए घर देख नहीं पाते हैं इतने बदल जाएंगे और लोग तरस जाएंगे
-
छोड़ दिया है किस्मत की
लकीरों पर यकीन करना.
जब लोग बदल सकते है तो,
किस्मत क्या चीज है.
वक्त ने हमको चुप रहना सिखा दिया,
और हालातों ने सब कुछ सहना सिखा दिया,
अब किसी की आस नहीं ज़िन्दगी में,
इन तन्हाइयों ने हमे अकेले रहना सिखा दिया.
हमारा अंदाज कुछ ऐसा है
जब हम बोलते हैं बरस्ते है
और जब खामोश होते हैं तो
लोग लाते हैं
फूलो से भी क्या दोस्ती करनी, कुछ पल बाद मुरझा जाते हैं,दोस्ती करो तो काँटों से करो, चुभाने के बाद भी याद आते हैं।
इंसान को इंसान धोखा नहीं देता,
बल्कि इंसान को उसकी उम्मीद धोखा दे जाती है,
जो वह दूसरों से रखता
Karma एक बूमरैंग जैसा ही है, वापस उस व्यक्ति के पास लौटता है जो इसे फेंकता है।....-
जैसे फूलों को धागे में पिरो कर माला बनती है, वैसे ही शब्दों को अहसासों में पिरों कर कविता बनती है, ठीक वैसे ही सपनों को मेहनत में पिरो कर कामयाबी मिलती है।"
-
भरोसा!
हर किसी पर होता नहीं है?
हर किसी से निभाया जाता नहीं!
क्या भरोसा है जनाब!
एक बार टूट गया तो फिर कभी आता नहीं!
अपना हो या पराया,
एक बार छूटा तो कभी आता नहीं है...
मान जाते हैं वह लोग जिनका दिल टूट जाता है,
भरोसा टूटने पर कोई शख्स वापस आता नहीं!
दिल टूटे होंगे लाखों के प्यार मोहब्बत में,
भरोसा टूटा तो?रूठने पर भी कोई वापस आता नहीं!
कांच के टुकड़े सा था !दिल टूटा तो लोग संभल जाएंगे,
भरोसा टूटा तो कभी लौट कर नहीं आएंगे......
रिश्ते चाहे दिल के हो या खून के ,
एक बार रूठने पर छूट नहीं जाते....
बदल जाते हैं वह लोग भी ,
जिन्हें हद से ज्यादा वक्त दिया जाता है.....
अपनी जिंदगी में बस यही सबक याद रखना,
रिश्ता सबसे रखना ,
बदलाव किसी पर मत करना!
बदलाव जिंदगी का नियम है ,
कि मानती हूं मैं !पर इस कदर सबका बदल जाना ,
मुझे समझ नहीं आता,
बदलना ही हो तो जिंदगी में आना ही मत ,
भरोसा तोड़ना ही हो तो किया ही ना करो!!
भरोसा सोच समझकर खोना,
क्योंकि यह वापस लौट कर नहीं आता।।
-