बडी ख़ामोशी से उसने किसी और के नाम
का सिन्दूर अपने माँग मे सजा लिया...
पिता के ख़ुशी के लिये उसने बहते हुए
आंसुओ को अमृत मान के पी लिया..-
कृपया आप लोग मुझे कुछ सुझाव दें कि मैं कौन से विषय पर लिख सकूँ
My whatsapp no-6206569308
Facebook-www.facebook.com/amankumarvishal/
Instagram-www.instagram.com/amankumarvishal/
Twitter-www.twitter.com/amankumarvishal/-
ये पन्ने भी ना.....
बहुत प्यासे होते हैं
स्याही के....
जब भी मैं इन पर,
ये नीले अमृत
छिड़कती हूँ!
अमर हो जाते हैं ये
एक प्रेम ग्रंथ बन कर....-
हो पात्रता निज में, निज
सत्कर्म की जो जोत जलाएँ,
कैसे न हलाहल अंतः जाकर,
स्वयं अमृत बन जाएँ ।-
जिन रिश्तों में जहर घुल चुका हो
वो रिश्ते अमृत मिला देने से भी मीठे नहीं हो सकते-
ना पूछो जमाने को,
क्या हमारी कहानी हैं
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं।
🇮🇳🇮🇳जय_हिंद🇮🇳🇮🇳-
माँ मैं हमेशा तेरे साथ रह जाऊ।
तेरी ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाऊ।
तू इजाज़त दे तो तेरी राहो की किस्सा बन जाऊ।
माँ मैं तेरे छाव में पली बढ़ी।
तेरे छाव के तले ही ज़िन्दगी गुजार दुँ।
माँ तू मुझे मोतियों की तरह रखा।
जो कभी मुझे टूट के बिखरने नही दिए।
माँ तू कभी मेरे पलको को अश्रु
से भीगने नही दिए।
माँ तू बहती हुई ममता का सागर है।
तेरी एक घुट अमृत के लिए तरस जाऊ।
माँ मैं हमेशा तेरे साथ रह जाऊ।
-
इन आंखों की उलझन
मुझे समझा दो कोई
मुझे सच से वाकिफ करा दो कोई ,
क्या झूठे थे सपने जो देखें थे इसने
मुझे इन पर काबू पाना सिखा दो कोई ,
बुने भी इसने तो तोड़े भी इसने
मुझे इनकी गुस्ताखी से बचना सीखा दो कोई ,
खुशी दी थी इसने तो आंसू भी दिए इसने
मुझे खुद से खुद की जंग लड़ना सीखा दो कोई ,
राज़ खोलें किसी के तो किसी के छिपाए इसने
मुझे इस जहर का अमृत पिला दो कोई ।-
Mother's love is bigger than the earth
Mother is a living God 🙌-
Mai wo sama hu jo raushan tumhe karke khud ko pighal jaungaa
Subah ka suraj tumhare liye hai
Mai hu Raat Dhal jaungaa
Aisa milan phir na ho ❤️❤️❤️😓-