कोई हमारा नहीं
हम किसी के नहीं-
www.instagram.com/amankumarvishal/
www.twitter.co... read more
और जो तुझे आशीर्वाद दें, उन्हें मैं आशीष दूंगा; और जो तुझे कोसे, उसे मैं शाप दूंगा; और भूमण्डल के सारे कुल तेरे द्वारा आशीष पाएंगे।— % &
-
हे खुदा मुझे इतनी businesses लाइफ दे,
की किसी के बारे में गलत सोचने का समय ही न मिले!
🙏🙏🙏✝️✝️✝️⛪⛪⛪— % &-
जज्बात अलग है पर बात तो एक है,
उसे माँ कहूँ या भगवान बात तो एक है!
🙏🙏🙏 💕💕💕💖💖💖❤️✝️-
सुनो,या तो तुम मुझे मिल जाओ या फिर
बिछड़ जाओ
मेरी साँसों में रह रहकर मुझे यूँ
बेबस तो ना करो ....-
किसी के आँशु का कारण मत बनो
बनना है तो किसी के मुस्कराहट का कारण बनो!!!
🙅🙅🙅-
एक पागल आईने में
खुद को देख कर सोचने लगा..
यार इसको कहीं देखा हूं..
काफी देर टेंशन में सोचते-सोचते..
धत्त तेरी की ये तो वही है जो
.
.
उस दिन मेरे साथ.. बाल कटवा रहा था।
😂😜😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂-
क्लास खत्म होने पर...
टीचर - कुछ पूछना है तो अभी पूछ लो...
.
.
.
स्टूडेंट - सर आप कौनसा सब्जेक्ट पढ़ा रहे थे.....!!!
🤭🤭🤭😂😂🤣🤣-
😄😄मुंगेरी एक सत्संग में गया और पिट कर वापस आया।
मित्र ने पूछा- अरे भाई! यह कैसे हुआ?
मुंगेरी-बिना कसूर के ही पीट दिया। महाराज प्रवचन कर रहे थे कि पति-पत्नी एक ही साईकिल के दो पहिये होते हैं।
मैंने खड़े होकर पूछ लिया-अगर पड़ोसन को मिलाकर रिक्शा बना लें तो कोई एतराज तो नहीं 😝-
किसीको देने के लिए सबसे अच्छा गिफ्ट,
उसकी फीलिंग्स को समझना और उसे रिस्पेक्ट देना !!
🌹💐🌹🌹💐🌹🌹💐🌹🌹💐🌹-