मत पूछ किसी कवि से की जिन्दगी क्या है,
वो तो खुद एक ही पल में दो दो जी रहा है!-
11 SEP 2017 AT 22:43
11 DEC 2020 AT 23:14
इक ख़लिश इस दिल से जाती नहीं
क्यों ये नज़रे फिर तुझसे टकराती नहीं-
1 SEP 2021 AT 0:03
மழைக்காக காத்திருக்கும் மண்ணின் ஆசைக் கூட நிறைவேறி விடுகிறது மழை காலங்களில், ஆனால் என் கண்களில் பிறக்கும் மழைக்கு விடுமுறை தான் என்றோ...
#இவளின் கிறுக்கல்கள்-
29 DEC 2021 AT 23:05
तेरे संग गुज़री वो शाम याद आती है
चाहू,ना चाहू तेरी हर बात याद आती है-
8 FEB 2021 AT 14:46
इल्म है हमें इज़हार-ए इश्क़ भी जरूरी है
तुम नज़रो से समझ लो दिल के जज़्बात
लब्जों से बयां ना करना हमारी मजबूरी है-
11 MAY 2020 AT 22:19
लिए फिरते हो दिल अपना
ना जाने किसकी तलाश में
कभी तो समझो मेरे एहसाह को-
24 MAR 2020 AT 15:25
बड़े ही काम की है ये तन्हाइयां
तुझमें खोकर रोना-मुस्कुराना दोनों साथ करती हूं-
7 FEB 2022 AT 9:42
मेरे दिल का गुलाब तेरे जाने से मुरझा गया है
नहीं मिलती इसे अब तेरे चाहत की बरसात— % &-
17 FEB 2021 AT 21:36
छोड़ अधूरा सब कुछ लौट आए घर को
जैसे वो छोड़े चले जा रहे थे हमारे इश्क़ को-