राधा के हृदय में जो करे वास
गोपियों संग जो रचाये रास
सांवली सूरत मदनयनों वाला
वासुदेव के कान्हा, नंद के गोपाला
देवकी का वो नंदन, यशोदा का है नंदलाला-
Amateur Writer
(amateur_writer)
22 Followers · 8 Following
An amateur writer.
A wannabe free soul.
Media student.
Trying to express something
unexpresse... read more
A wannabe free soul.
Media student.
Trying to express something
unexpresse... read more
Joined 22 April 2018
7 SEP 2023 AT 0:38
6 AUG 2023 AT 22:51
महबूब ही जरूरी नहीं बन्दगी के लिए
दोस्त ही काफ़ी है सुकून-ए ज़िन्दगी के लिए-
8 MAR 2023 AT 11:27
कृष्ण के साथ होली खेलती राधिका प्यारी
प्रेम रंग में डूबी वृन्दावन की गलिया ये सारी-
4 AUG 2022 AT 23:24
कितनी बार कहा तुमसे
नज़रे ना मिलाया करो हमसे
कोई ऐतबार नहीं इस दिल का
कहिं हो जाये ना गुस्ताखी इससे
-
9 JUN 2022 AT 22:47
लौट जाना चाहते है बचपन की उन गलियों में
जब ज़िन्दगी नहीं कटती थी किसी उलझन में
लबों पर रहती थी हर पल सिर्फ़ मुस्कुराहट
वक़्त नही गुज़रती थी बेवजह की ग़मो में
न कोई शिकवा और ना ही थी शिकायत
सभी के लिए बस प्यार ही था दिलों में
मासूमियत से भरे थे बातें और ख्वाइशें
चैन-ओ-सुकून ही था उन लम्हों में
लौट जाना चाहते है बचपन की उन गलियों में
जब ज़िन्दगी नहीं कटती थी किसी उलझन में-
21 MAY 2022 AT 11:44
चाहत नहीं मुझे हो मिलन हमारा आधा
ना तुम कान्हा हो और ना हूं मैं राधा-