चलना सिखाया पापा आपने,
आपको गाड़ियों की सैर कराना तो अभी बाकी था
कहानियां बहोत सुनाई पापा आपने,
आपके संघर्ष की कुछ ओर कहानियां सुनना तो अभी बाकी था
रात-दिन एक कर हमें पढ़ाया पापा आपने,
वह रातों का थोड़ा सा कर्ज चुकाना तो अभी बाकी था
गिर कर संभलना सीखाया है पापा आपने,
सफ़लता की राह पे आपके साथ ओर आगे जाना तो अभी बाकी था
हमारे सपनों के पीछे बहोत मेहनत की पापा आपने,
सपनों को साकार कर आपको ख़ुशियाँ देना तो अभी बाकी था
इज्ज़त क्या ख़ूब कमाई पापा आपने,
उसे और बढ़ाकर आपको सन्मान दिलाना तो अभी बाकी था
बहोत कुछ सीखाया है इस नादान को पापा आपने,
जो आपसे सीखा मैंने,वह करके दिखाना तो अभी बाकी था..!
ज़िन्दगी ख़ूब जिये हमारे लिए आप,
मगर ख़ुद के लिए जीना तो अभी बाकी था..!
आपका जीना तो अभी भी बाकी था..मेरे पापा...!!!-
ए ज़िन्दगी....
क्या यही है तेरा अहेसान,
की होता रहू मै परेशान;
क्या यही है तेरा खयाल,
की बढ़ता रहे ये बवाल;
क्या यही है तेरा फरमान,
की रहे जाएं अधूरे मेरे अरमान;
क्या यही है तेरा सवाल,
जिसका ढूँढता रहे जाऊ मै जवाब...✍-
जला लो हमे चाहे जितना जलाना चाहो हमें
याद रखना जब ढूंढोगे तो राख ही मिलेंगे तुम्हें-
बस इतना चाहिए तुझ से ए जिंदगी
कि जमीं पर बैठूं तो लोग उसे बड़प्पन कहे
औकात नही-
कोशिश तोह बहुत करि इन आंखों को रूलाने कि ।
इस दिल ने कोशिश करि यह ज़ख्म छुपाने कि ।
यह ज़ख़्म इतने गहरे हैं। वह बात करें भुलाने की ।
इन आंखों ने फिरसे कोशिश करि रूलाने कि ।-
नाकामियों का भी एक मोड़ आया है ;
जो किस्मत को जिंदगी से जोड़ आया है !!❤-
झुकी तेरी जो नजरें है,
ये मुझसेे बात करती है
सँभालु में तुम्हें दिल में,
यही अहसास देती है
कहीं ये पल ना दूर जाए,
कभी तुम छोड़ ना जाओ
ये दिल पागल बना बैठा,
तेरे ख़्वाबो के मंजर में ।।-
इस बार जवाब नहीं दिया मैंने
बड़ी खामोशी से कत्ल किया हैं उसका-
ભૂતકાળની ભૂલોમાંથી ઘણું શીખી લેવાય છે,
સુખ માણી લેવાય છે 'ને દુ:ખ જીરવી લેવાય છે,
બસ આમ જ જિંદગી જીવી લેવાય છે...-
मर जाएँ तो बढ़ जाती है इंसान की क़ीमत,
ज़िंदा रहें तो जीने की सज़ा देती है दुनिया...!-