दूसरी बारिश में मिट्टी की महक नहीं होती,
और पहली बारिश बीमार कर देती है..!!!-
Bushra Khan
(Bushra ✍️)
3.6k Followers · 2.9k Following
Be a barbie in a world of ordinary dolls 🙃
🏣 Ex-Navodayan 💪 ✌️
🎂27 December
In an isolati... read more
🏣 Ex-Navodayan 💪 ✌️
🎂27 December
In an isolati... read more
Joined 29 January 2019
18 HOURS AGO
1 AUG AT 12:05
हमको तल्खियों ने चुना ख़ुद के लिए,
हम ने हादसों की लाज रखी, शुक्र किया..!!-
27 JUL AT 17:53
सुना है और कोई भी तेरी दीवानी है,
अगर ये सच है तो उसकी जान जानी है,
मैं बेवक़ूफ़ जो तेरे सिवा किसी की नहीं,
तू अक़्लमंद तेरी सब पे मेहरबानी है..!!!-
25 JUL AT 12:22
भीगी हुई इक शाम की दहलीज़ पे बैठे,
हम दिल के सुलगने का सबब सोच रहे हैं..!!-
25 JUL AT 10:46
रोज़ करते हैं थक थक के मरम्मत अपनी,
रोज़ कोई नया नुस्ख़ निकल आता है मुझ में..!!-
25 JUL AT 10:44
कुछ लोग हमारे पास तसल्ली देने नहीं आते,
बल्कि तसल्ली करने आते हैं कि हम वाक़ई तकलीफ़ में हैं…!!-
24 JUL AT 22:25
तुम तसल्ली ना दो,
सिर्फ़ बैठे रहो….
वक़्त कुछ,
मेरे मरने का टल जाएगा..!!!-