Bushra Khan   (Bushra ✍️)
3.6k Followers · 2.9k Following

read more
Joined 29 January 2019


read more
Joined 29 January 2019
20 SEP AT 23:17

नज़र उदास है,
नज़र ही आ जाओ..!!

-


19 SEP AT 23:57

तुम किसी और के पहलू में बैठ कर,
मेरी मोहब्बत को तरसोगे..!!!

-


19 SEP AT 23:12

शिकवा नहीं है, मौला…..
लेकिन मेरे हिस्से की ख़ुशियाँ..???

-


19 SEP AT 16:54

एहसान ये रहा,
तोहमत लगाने वालों का मुझ पर,
उठती उँगलियों ने मुझे मशहूर कर दिया..!!!

-


18 SEP AT 23:18

ज़िंदगी भी अजीब शै है,
कहीं अल्फ़ाज़ तकलीफ़ देते हैं,
तो कहीं खामोशियाँ..!!!

-


18 SEP AT 22:13

The intimacy of-
कि तुम्हारे ज़िक्र पर अब मैं बात बदल देती हूँ..!!

-


18 SEP AT 21:44

मैंने सबको अलविदा कह दिया,
मुझे अब मन पसंद चीज़ों से डर लगता है..!!

-


18 SEP AT 13:20

जिसकी वजह से आप मुरझा जायें,
वो आप की मोहब्बत का मुस्तहिक कभी नहीं हो सकता..!!!

-


13 SEP AT 11:59

हम तो सह गये,
अब दिल तुम भी बड़ा रखना..!!!

-


12 SEP AT 21:47

मैंने ख़ुद को चुना,
तो बहुत सारे रिश्ते ख़त्म हो गये…!

-


Fetching Bushra Khan Quotes