खुशियों को ग़मो में बदलते देख रही हूँ,
अपनों को अहंकार की आग में झुलसते देख रही हूँ,
देख रही हूँ जो निगाहें मुस्कान से कभी खफा ना हुई,
वो आज भी मुस्कुराते हुए अपनी बर्बादी का मंजर देख रही हैं...
-
Happy Dussehra 🏹
संहार करो उस रावण का,
जो तुम्हारे अंदर छुपा तुम्हे खाया जा रहा है
नाश करो उस अहंकार का,
जो तुमको सबसे दूर किए जा रहा है
अरे गलत रास्ते चलकर खुशियां कदम तो चूमेगी,
लेकिन
लिखने वाला,नसीब की किताब में तो अर्जी दिए जा रहा है
आज नहीं तो कल तुम्हारे ही आड़े आएगा कर्म तुम्हारा
क्योंकि साथ रहने वालों में वही संगति से पनप रहा है।।
Jai shree Ram
@tanya
-
अहंकार गुरूर मत कर अपनी सफलता पर
पल भर में सिमट जाएगा वक़्त के इशारे पर
हंस बोल ले प्यार के दो मीठे बोल ज़िन्दगी में
अंत में मृत्यु शैया पे सिर्फ यही साथ जायेगा।-
घमंड और अहंकार की
वजह से इंसान ।
खुद ही अपने रिश्तो को
बिगाड़ लेता है ।।-
अना, बस इसी से मोहब्ब्त हैं ।
अगर कुछ हैं, तो बस इसी की क़ीमत हैं ।।
(Full piece in the caption)-
जिनकी नीतियां अच्छी रहेंगी
वह हमेशा आगे बढ़ता रहेगा।
मैं श्रेष्ठ हू यह एक विश्वास है
लेकिन केवल मैं ही श्रेष्ठ हूँ यह एक
अहंकार है...-
मुझे लगा था मेरी फिक्र
इस दुनिया में तुम्हें सबसे ज्यादा है
मगर एहसास करा दिया तुमने
तुम्हारे अंहकार के आगे मेरा वजूद आधा है-
••••
अहंकार और अज्ञानता ही है
जो बहुत ढिंढोरा पीटता है
सादगी और समझदारी
कभी शोर नही किया करते
••••••••••
-
भूखा है अहंकार रिश्तों का।
यहाँ कोई मोल नहीं जज़्बाती किश्तों का।-
तेरा शुक्र गुजार हूँ महादेव___
तुने मेरे अहंकार ना होने के अहंकार को भी मिटा दिया...-