Pankaj Gupta   (© पंकज)
3.0k Followers · 9.6k Following

Joined 23 May 2020


Joined 23 May 2020
15 AUG AT 7:12

जंग हमारी आज भी जारी है
अब डॉलर($)से आज़ादी पानी है
सुनले टैरिफ़ के बड़बोले फ़रेबी राजा
हुकूमत जल्द रुपये(₹)की आने वाली है

-


13 AUG AT 9:05

झूठों का दरबार लगा है
सच रूह में अटका पड़ा है
गिरवी रख दिया है ईमान
खुश करने में संसार लगा है

-


4 AUG AT 19:42

आख़िरी दम तक जम कर लड़ेंगे
इतिहास रच के दुनिया को दिखा देंगे
पासा कभी भी पलट सकता है सिराज
हारी हुई बाज़ी जीत कर ही दम लेंगे

-


10 JUL AT 13:55

श्रीगुरु चरन सरोज रज
निजमनु मुकुरु सुधारि
बरनउँ रघुबर बिमल जसु
जो दायकु फल चारि
बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन-कुमार
बल बुधि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार

-


6 JUL AT 21:55

करारा जवाब जम के धो डाला है
गोरों ख़बरदार प्रिंस हराने आया है

-


1 JUL AT 9:47

गुजर गये पाँच दशक जमाना अब भी हमारा है
शकुंतला है मेरी और ये संतोष भी तुम्हारा है
साथ दिया इक दूज़े का भरोसा पुराना है
जब-जब विपदा आई हरि ने हमें उबारा है
रिश्ते-नाते दोस्त कर्मभूमि ये कोटा हमारा है
सब मिला यहीं लख-लख धन्यवाद तुम्हारा है
कंकड़ पत्थर भी लगे जग ने भी मारा है
ददावाड़ी से तलवंडी का सफ़र संघर्षों वाला है
मेहनत क़िस्मत श्रद्धा सबुरी यही हमारा नारा है
गाँठ बाँध लो बच्चों योगा ही बस सहारा है
सामंजस्य ही बस जीवन का आधार है
रिश्तों से जुड़े रहने का हमारा सरोकार है
कभी पतझड़ कभी सावन पंकज क्या ख़याल है
दोनों ऋतुओं का यही अलग-अलग अन्दाज़ है

-


27 JUN AT 21:45

पहचान सिफ़ारिश हर वक़्त काम नहीं आते
कर्मों के फल ज़िंदगी में लौट कर हैं आते
दुआओं का असर यकीनन मिलता है पंकज
फ़रिश्ते जीवन में यूँ ही हाज़िर नहीं हो जाते

-


15 JUN AT 20:14

जीते जी कुछ भूल गया था कहना पापा
जन्नत में ही सही आई लव यू पापा ❤️

-


12 JUN AT 20:38

तामझाम झमेला सब का सब धरा रह जायेगा
वक़्त मुक़र्रर है मौत से कौन जीत पायेगा

-


10 JUN AT 14:36

भगोड़े चोर भी लाचारी जताते हैं
सरकारों, बैंको पे इल्ज़ाम लगाते हैं
कमजर्फ़ नामाकूल ग़द्दार हैं ऐसे बंदे
देश का नाम गर्त में डुबा देते हैं ये बंदे

-


Fetching Pankaj Gupta Quotes