Pankaj Gupta   (© पंकज)
3.0k Followers · 9.6k Following

Joined 23 May 2020


Joined 23 May 2020
1 JUL AT 9:47

गुजर गये पाँच दशक जमाना अब भी हमारा है
शकुंतला है मेरी और ये संतोष भी तुम्हारा है
साथ दिया इक दूज़े का भरोसा पुराना है
जब-जब विपदा आई हरि ने हमें उबारा है
रिश्ते-नाते दोस्त कर्मभूमि ये कोटा हमारा है
सब मिला यहीं लख-लख धन्यवाद तुम्हारा है
कंकड़ पत्थर भी लगे जग ने भी मारा है
ददावाड़ी से तलवंडी का सफ़र संघर्षों वाला है
मेहनत क़िस्मत श्रद्धा सबुरी यही हमारा नारा है
गाँठ बाँध लो बच्चों योगा ही बस सहारा है
सामंजस्य ही बस जीवन का आधार है
रिश्तों से जुड़े रहने का हमारा सरोकार है
कभी पतझड़ कभी सावन पंकज क्या ख़याल है
दोनों ऋतुओं का यही अलग-अलग अन्दाज़ है

-


27 JUN AT 21:45

पहचान सिफ़ारिश हर वक़्त काम नहीं आते
कर्मों के फल ज़िंदगी में लौट कर हैं आते
दुआओं का असर यकीनन मिलता है पंकज
फ़रिश्ते जीवन में यूँ ही हाज़िर नहीं हो जाते

-


15 JUN AT 20:14

जीते जी कुछ भूल गया था कहना पापा
जन्नत में ही सही आई लव यू पापा ❤️

-


12 JUN AT 20:38

तामझाम झमेला सब का सब धरा रह जायेगा
वक़्त मुक़र्रर है मौत से कौन जीत पायेगा

-


10 JUN AT 14:36

भगोड़े चोर भी लाचारी जताते हैं
सरकारों, बैंको पे इल्ज़ाम लगाते हैं
कमजर्फ़ नामाकूल ग़द्दार हैं ऐसे बंदे
देश का नाम गर्त में डुबा देते हैं ये बंदे

-


9 JUN AT 19:36

ज़िंदगी हार गई गर्दी का शिकार हो गई
जाना था दफ़्तर रूठ के ख़ुदा से मिल गई

-


4 JUN AT 12:37

Talk of the town is organisation culture
Good governance suo motto creates culture
Words and actions if not resonates
Yeah it is a sign of landing in toxic culture
Culture flows from top to bottom
Leaders propagate healthy culture
Appreciation, motivation & empathy are not mere words
They are the booster of impactful culture
Managers may come and leave doesn’t matters
Salute to heroes who value human culture

Pankaj

-


4 JUN AT 0:21

18 साल बाद आख़िरकार सूखा ख़त्म हो गया
बारिश हुई आँखों से 18 नंबरी जज़्बाती हो गया

-


29 MAY AT 8:59

आज कुछ कहा कल बदल गया परसों भूल गया
ज़ुबा की कुछ अहमियत नहीं भरोसा कहाँ रह गया

-


14 MAY AT 23:30

सफ़ेद कपड़ों में अब ना दिखेगा तू
वक़्त के साथ चीकू बदल गया है तू
रिकॉर्ड अब कुछ भी मायने नहीं रखते
वृंदावन के इश्क़ में राधे रंग गया है तू

-


Fetching Pankaj Gupta Quotes