QUOTES ON #ADH_OOREALFAAZ

#adh_oorealfaaz quotes

Trending | Latest
10 JUN 2020 AT 0:40

दुनिया में कुछ
छोड़ने जैसा है
तो दूसरों सेउम्मीद
करना छोड़ दो।

-


7 MAY 2020 AT 22:30

भीड़ हटी तब कुछ याद आया
मैंने खुद के अंदर खुद को पाया
महसूस हुआ मैं पूरा हूँ
इस भीड़ में मैंने खुद को गंवाया

-


30 APR 2020 AT 11:19

Jaane se pehle,
ek aakhri baar milna
kyun zaroori hota hai?
-love aaj kal(2009)

-


18 APR 2020 AT 17:29

मैं रात को दिन, दिन को रात लिखूँगी
गलत लिखूँगी मग़र जज़्बात लिखूँगी
एक आह दिल की जो दिल में रह गयी
जो कह ना सकी हर वो बात लिखूँगी
सुबह का होना, ये शाम का ढलना
जो आँसुओं में गुज़री हर वो रात लिखूँगी
मेरा सुनना, तेरा कहना, मेरा इज़हार, तेरा इंकार
कुछ "लिखूँ तेरे बारे में" कुछ अपने हालात लिखूंगी
जो अधूरी रह गयी वो आखिरी मुलाकात लिखूँगी...

-


30 MAR 2020 AT 23:29

सुना है वो पूछ बैठे है किसी से कि हमने कभी हक नहीं जताया उन पर,तो सुनो.......

यह प्रेमी-प्रेमिका वाले खेल खेले हमें जमाना हो गया,
तुझमें और मुझमें फर्क इतना है कि हम प्यार करते है, चाहत नहीं....
#Adh_oorealfaaz

-


27 JUN 2020 AT 21:36

विश्वास अनदेखी
बातो का प्रमाण हैं

-


2 JUL 2020 AT 16:06

पढ़ सको,तो‌ पढ़ लो‌
तुम
जिंदगी की परीभाषा,
समझ सको तो समझ
लो तुम....
#adh_oorealfaaz

-


11 JUL 2020 AT 13:11

विश्वास बोहोत
छोटा शब्द हैं
लेकिन समझनेमे
जिंदगी बीत जाती हैं

-


4 JUL 2020 AT 13:20

कठोर परिश्रम होना चाहिए,
मंजिल हासिल करने की लगन
होनी चाहिए,
और मन में पूर्ण विश्वास होना चाहिए....
#adh_oorealfaaz

-


5 JUN 2020 AT 15:13

अगर इतना यक़ीन है कि
ना वो तेरा था,तो उसके
ना होने का मलाल कैसा...
#adh_oorealfaaz

-