दुनिया में कुछ
छोड़ने जैसा है
तो दूसरों सेउम्मीद
करना छोड़ दो।-
भीड़ हटी तब कुछ याद आया
मैंने खुद के अंदर खुद को पाया
महसूस हुआ मैं पूरा हूँ
इस भीड़ में मैंने खुद को गंवाया-
Jaane se pehle,
ek aakhri baar milna
kyun zaroori hota hai?
-love aaj kal(2009)-
मैं रात को दिन, दिन को रात लिखूँगी
गलत लिखूँगी मग़र जज़्बात लिखूँगी
एक आह दिल की जो दिल में रह गयी
जो कह ना सकी हर वो बात लिखूँगी
सुबह का होना, ये शाम का ढलना
जो आँसुओं में गुज़री हर वो रात लिखूँगी
मेरा सुनना, तेरा कहना, मेरा इज़हार, तेरा इंकार
कुछ "लिखूँ तेरे बारे में" कुछ अपने हालात लिखूंगी
जो अधूरी रह गयी वो आखिरी मुलाकात लिखूँगी...-
सुना है वो पूछ बैठे है किसी से कि हमने कभी हक नहीं जताया उन पर,तो सुनो.......
यह प्रेमी-प्रेमिका वाले खेल खेले हमें जमाना हो गया,
तुझमें और मुझमें फर्क इतना है कि हम प्यार करते है, चाहत नहीं....
#Adh_oorealfaaz-
कठोर परिश्रम होना चाहिए,
मंजिल हासिल करने की लगन
होनी चाहिए,
और मन में पूर्ण विश्वास होना चाहिए....
#adh_oorealfaaz-