Your acid rain
cannot soil her existence, darling.
she already has rainbows
caught on her palm.-
हुआ अचंभित रूप देखकर,प्रेम का फिर स्वांग रचाया...
प्रेम प्रीत का नाम लेकर,नोच डाली कोमल काया...
अपने मद में पड़ा रहा वो,छीन तक ली उसकी छाया...
करती रही वो प्रेम फिर भी,अस्तित्व नहीं मिटा पाया...
कोमल से कठोर बनी जब,अक्ल ने उससे हाथ छुड़ाया...
जब अडिग वो खड़ी मिली तब ,शीशी भर "तेज़ाब" फेंक आया...
चींख पुकार से गूंजा नभ भी,सबने हाहाकार मचाया...
जब प्यारी सूरत का छिलका,पिघलता पानी सा बह आया....
टपकते चेहरे संग डट कर, जीवन उसने क्या खूब बिताया....
कोमल बन कर न कर पाई,जल कर इतना नाम कमाया....
किसी रोज़ उस चौराहे पर,फिर से उसे वही पर पाया....
एक कदम बढ़ा कर आगे,बड़े प्रेम से हाथ मिलाया....
झलकों के पीछे से चमकती ,
आंखों का जब नूर दिखाया....
"चांद सा मुख" लिए भीतर के,
"सूरज" को वो जला न पाया....-
Ek bond ka khwab.....
Mujhe Badal bankar madmast gagan ki sayer
hawaoo k rath pr chadh Karna haiii.....
chand lamhoo k liye hi sahii uss aaag k golle ka guroor todna haiii....
Dharti se Jo liyee usko sb vapas karnaa hai....
......................kuch samay bad............
looo ban toh gyaa mai badall...
pr jaal nhii ab jhar barasta hu......
dharti ka diyaa dhartii ko lautataaa hu.....-
Barbs,
that's where
the concept
of acid rain
originated.
Resentful clouds
are everywhere.
Placid waters
are deceptive.
Today's ripples,
tomorrow's typhoons.
Pay attention
to the signs.
You're all alone.
-
एक ही तने के एक ही शाख से जुड़े हैं और पोषित हैं
तेज़ाब चेहरे में पड़े या दरख़्तों पे, ज़ख्मी हम ही होंगे!-
I simply didn't know the reason why
Was it the acid rain or the open wounds
that made me cry
I recoiled and flinched and bore the brunt
And let all believe
it was the acid rain that did the stunt-
You know what my problem is?
I have acid rain in my brain
And it's killing the flowers in my heart.-
आज पहली बारिश हुई
दिल में उससे मिलने की चाहत हुई
सोचा भुला दूं उसे
मगर ये बात दिल को गवारा न हुई-