When you are feeling sad.
Take a long breath and say to yourself-
I am feeling well and everything will be fine.-
मन की सारी ताकत का प्रतीक है आस्था
दिल की खुबसूरती है आस्था
अपना अस्तित्व है आस्था
प्रेम का स्वरूप ही तो है आस्था
अपना समपर्ण ही तो है आस्था
ईश का स्वरूप ही तो है आस्था
पर आस्था हठधर्मिता तो नही
आस्था भ्रम नही
आस्था बदला जीत नही
शील रहित आस्था ?
हाँ आस्था अहम की प्रधानता तो बिल्कुल नही
-
श्रीगुरु चरन सरोज रज निज मनु मुकुरु सुधारि। बरनउँ रघुबर बिमल जसु जो दायकु फल चारि।।
जय श्री राम ...-
इजहार ना मैंने किया ना तू कर पाया था
मैं तेरा इंतजार कर रही थी और तू किसी और का होता जा रहा था !-
Someone's Fighting with life and death 😶
All together prayers 🙏
I Heard that praying work more than medicine...-
जब हमारे भीतर की आस्था अमर हो जाती है
तो व्यक्ति स्वयं अमर हो जाता है
फिर वो चाहे कबीर हो..मीरा हो
चाहे रहीम या रसखान..!!"-
किसी की याद का टुकड़ा है ये आंसू
हमेशा मेरी आंखों में अटका रहता है-
जहाँ मैं हूँ
वहाँ तुम रह कर तो देखो
मेरा दावा है तुम्हें खुद से नफ़रत हो जायेगी-
हसरतें तो उनकी भी पूरा होने की थी
बस ढाई अक्षर प्यार अधूरा रह गया-
એક ટુકડો હોય આપણું આકાશ,બહુ થયું,
એક બીજા માં જો હોય વિશ્વાસ,બહુ થયું,
છે તો નાની અમથી વાત, બીજું તો કંઈ નથી
બસ મારી આસ્થા માં હોય તમે,તો બહુ થયું
Happy Valentines Day 💞— % &-