QUOTES ON #YQINAAM

#yqinaam quotes

Trending | Latest

Tumse wafa ka ye in'aam hai
Tab ishq tha ab ilzaam hai

तुमसे वफ़ा का ये ईनाम है
तब इश्क़ था अब इल्ज़ाम है

-


24 FEB 2018 AT 14:42

I wish I can find,
Where you have
that soft corner
for me😔😔

Feelings from ❤
💔😔
Himangni Pathak

-


19 JUL 2017 AT 0:59

आखिरी सलाम

हमारा तुमको ये सलाम आखिरी है
सुनो आज तुमसे कलाम आखिरी है.
मुझे तुम भुला तो चुके हो,
मेरी हर सौगात भी दफना दो,
यही एक छोटा-सा काम आखरी है.
कभी आरज़ूओं का सेहरा है प्यासा
मगर आंसुओं का ये जाम आखिरी है
तेरी बेरुखी का शिकवा नहीं है
यही मेरी मोहब्बत का ईनाम आखिरी है
ना फिर उम्मीद रखो मेरे राहगुज़र की
तुम्हारे बज़्म में ये शाम आखिरी है
कौन चाहेगा तुम्हें हम जितना
तुम पर फना होने वाली ये जान आखिरी है.

-


20 JUL 2017 AT 7:53

दिल में रंजिश होकर भी होंठों पर सलाम रखा जाएँ
दुनियादारी निभानी हैं, तो काम से काम रखा जाएँ।

इतना आसान नहीं हैं इस दुनिया से कट कर रहना
अनचाहे भी ख़ामोशी को, जरा सरेआम रखा जाएँ।

यूँ तो सवाल करती रहती है आँखें अपने अश्क़ों से
छोड़ो! अपनी ही मजबूरी पे क्या इल्ज़ाम रखा जाएँ।

गहरे हो सकते हैं ताल्लुक़ात वैसे, आज के भी दौर मैं
अपने रिश्तों पर भी अगर, कोई इनाम रखा जाएँ।

ज़िन्दगी भी इक नशा हैं अगर ग़ौर से देखा जाए तो
दिल में फक़त हसरतों का, कोई जाम रखा जाएँ।

-


3 MAR 2018 AT 15:15

"I want to kill u with my success and burry u with my passion to acquire my goals..."

-


19 JUL 2017 AT 11:20

Main shayri ban
gayi teri beintehaa
mohabat ke liye,
Roohani ishq ka kya inaam
Jo tere mehfil mein,
Main bezubaan reh gayi.
...
Ilm hi na tha,
Kab main jogan
Ban gayi, sahib...

-


19 JUL 2017 AT 16:39

Kya kahen aaj teri
shaan mein,
Kyun na apni ayat
ka inaam samaj qaid
kar le aakhon mein

-


19 JUL 2017 AT 9:04

मेरी रक्तरंजित हथेली पर, बस एक तेरा ही नाम है जाना

अब के बरस मोहब्बत का एक यही इनाम है जाना


किसकी हिम्मत,किसकी ज़ुर्रत ,कौन आएगा हमारे बीच,

तेरा फ़िराक ख़ुदा की नेबत थी, तेरा विसाल ख़ुदा का काम है जाना


उसे जाना था वो चला गया, तू यूँ न आँखें उदास कर,

मेरे लब पे तेरा ही नाम था , मेरे लब पे तेरा ही नाम है जाना

-


19 JUL 2017 AT 0:18

इनाम ए मोहब्बत अक्सर जुदाई क्यूँ है
ऐ खुदा अंजामे उल्फ़त में रुस्वाई क्यूँ है

-


20 JUL 2017 AT 16:52

जिंदगी बहुत छोटी है जो खो गया उसे पाने के लिए,
जिंदगी बहुत छोटी है याद रखा हुआ भूलाने के लिए,

तो क्यों ना जो खो गया उसे यादों मे साथ रखे,
आने वाले वक्त मे सबक बनाने के लिए,

तकदीर मे जो लिखा है वो मय्यसर होगा ही...
तो क्या रखा है दूनिया मे खुद को आजमाने के लिए,

जानता हूँ मुझे परखगे वो, मेरी लिखी हुई इबारतों के लिए,
मगर इल्म है ध्यान रखेंगे के कभी वो भी नौसिखए थे जमाने के लिए।

-