Yar ko choda Pyaar k lie
Pyar ko choda Yaar k lie
Kuch iss kadar badnaam ho gya
Ishq Vayapaar k lie .....-
कुछ दोस्त ज़िंदगी में ख़ास होते है,
न चाहते हुए भी अपने आस पास होते है..
उनकी दोस्ती में मिठास होती है,
अगर टूट जाए दोस्तो तो कुछ बातें अजीब सी होती है..
इसमें ग़लती उसकी है या मेरी
कुछ पता नहीं शायद कुछ कमी मेरी है..
दोस्ती टूट जाए तो कष्ट होता है
पर दोस्त नहीं टूटना चाहिए,
उसके मुसीबत के वक्त ढाल बनकर रहना चाहिए..
दोस्त रूठा है तो मना लेगें, आखिर जायेगा कहाँ,
ये दोस्तों की दुनिया है,आखिर लौटकर आओगे यहां...
आज भी तेरे लौट आने की उम्मीद है यारा
दोस्त रूठते है,छोड़कर जाया नहीं करते यारा..-
Tere Sath Ko Tarse,
Tujhse Bat Ko Tarse,
Mere Yaaraa Tujh Bin Har ek Rat ko Tarse.....-
t͟q͟.....y͟a͟a͟r͟..❤❤❤❤
f͟o͟r͟ l͟i͟k͟e͟ m͟y͟ q͟u͟o͟t͟e͟s͟...😍😍-
क्या करें ,🤔
मेरे यारा ,💏
निभानी तो ,👈
पड़ती है ,💏
हर इक जिम्मेदारी ,😊
मोहब्बत पे ,💞
भारी पड़ती है,👊
हमेशा,👍
ये सारी दुनियादारी..!!!!🏩-
तू यूँ ना रोया कर यारा,
तू रोती है तो मुझे भी होता है दर्द,
क्योंकि...
इक तू ही तो है यारा मेरा हमदर्द..!!!!
-
क्या कहूं मैं यारा मेरे इश्क़ का फसाना
मेरी दो पल की गैर मौजूदगी उन्हें बेचैन कर देती है
.................................................................-
बेश्क
आपकी ,एतबार करने का
तोहफ़ा भी मिला तो क्या खूब
हमें इस दोस्ती पर
दोबारा टूटे तो हम संभल नहीं जायेंगे ।-
मुझे कुछ भी
अच्छा नहीं लगता ,
यारा तेरे बिना ,
तुम्हें सुकून
मिल जाता है क्या ,
यारा मेरे बिना..!!!!-