Tanushree Parmar   (T.shri)
939 Followers · 9 Following

अज्ञानी
Joined 9 September 2020


अज्ञानी
Joined 9 September 2020
23 OCT 2024 AT 11:13

अक्सर मोहब्बत से
अनजान शख़्स को
इस जहां में चांद से बेहतर
मोहब्बत का साक्षी कोई और नहीं।

-


13 AUG 2024 AT 21:14

एक वक्त था जब बाते भी मिश्री लगा करती थीं
एक वक्त है जब बाते भी जहर लग रही है
वक्त बता रहा है हालत बिगड़ चुके हैं
तबाही हो चुकी है शोर अभी बाकी हैं।

-


29 JUL 2024 AT 9:56

Fear
Is always
about that
which is
not yet,
or never
going
to be.

-


20 JUL 2024 AT 19:53

पुरूष

हर जिम्मेदारियां निभाने वाला
सबकी उम्मीदों पर खरा उतरने वाला
तुम मजबूत हो ये सुनने वाला
पिता के रूप में भूमिका निभाना
पुत्र के रूप में जिम्मेदारियां लेना
पति के रूप में अनकहे जस्बात समझना
हां पुरूष ही है वो
हर वक्त अडिग रह कर
सबके लिए जीने वाला
हां पुरूष ही है वो ।

-


30 JUN 2024 AT 22:25

ये चांदनी रात,
तेरा ख्याल
और
एक प्याली
शराब
मकसद
ज्यादा कुछ
खास नहीं
बस
तेरी यादों से
गुफ्तगू करने
का
इरादा है।

-


27 JUN 2024 AT 16:04

उसे जाना था चला गया
हम राह देखते थे
देखते रह गए....।

-


20 JUN 2024 AT 23:26

हकीकत में अब मुलाकात होना नामंजूर है
बेरुखी से दर्द और दर्द में सिसकियां
अब हर रात का सिलसिला बन गया है

-


15 JUN 2024 AT 23:08

Rain
Is more beautiful
than summer and winter.
It hides your pain,
it hides the tears
in your eyes
and it also has
the ability to hide
all your emotions.

-


12 JUN 2024 AT 12:25

आंखों में अश्रु ,
होठों पे
एक हल्की सी मुस्कान
मोहहब्त मे हद
खत्म हो जाने का अंजाम हैं।

-


10 JUN 2024 AT 20:53

your worst enemy
is your own thoughts
when you think
you never lives alone
then you never
can't lives in Alone.

-


Fetching Tanushree Parmar Quotes