मिलूंगी फिर किसी जनम में तो....
एक नज़र का धागा पहले ही बांध जाऊंगी....
यूं ही छूट न जाएं फिर तेरा हाथ कहीं.....इसीलिए
तेरा मज़हब भी साथ लेकर आऊंगी.....
-
तुझमे खो जाने का मन करता है...
सैलाब सी तेरी आँखों मे,
डूब जाने का मन करता है...
-
भाई वो दूसरे घर से आएंगी!!
और आपके घर को वो अपना घर बनाएंगी
एक आपके खातीर वो
आपके पूरे परिवार से रिश्ता निभाएंगी
तोड़ेंगी अपने सपनों को
अपने नए सपने सजाएंगी
और आप सब की खुशी में
ओ अपनी खुशी ढुढेगी!!-
तस्वीर में देखा है
अभी दीदार उनका बाकी है;
कुछ ही बातें सुनी हैं उनकी
अभी जानना पूरा बाकी है;
कुछ पल बुने हैं उनके लिए
बिताना अभी बाकी है;
कुछ सपने संजोये हैं उनकी ख़ातिर
करना साकार बाकी है;
मात्र एक किरदार बनी हूँ
अभी बनना उनकी ज़िंदगी बाकी है।-
I wish for the day when I stop overthinking.
Wish to stop all those miserable mind raving.
Wish to not enter into those sections of my brain.
Which eventually exhorts me to do something insane.
(Full piece in the caption)-
दुख इस बात का नही है
कि तू मेरे पास नही है
दुख तो इस बात का है
कि तू न जाने क्यों मेरे पास नही है ।।-